WhatsApp Group से किसी भी Members को कैसे remove करे ?

WhatsApp Group Se Member Ko Kaise Remove Kare: आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि व्हाट्सएप्प ग्रुप से किसी भी मेंबर को कैसे डिलीट करते हैं ? How to remove Member from Whatsapp Group 2023 ( Hindi )

जैसा कि फ्रेंड्स आपलोगों को तो पता ही होगा की जब हम अपनी कोई व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाते हैं तो उसमें बहुत सारे Members को Add करते हैं क्योंकि बिना मेंबर्स के आप Group Creat नही कर सकते हैं ।

इसके साथ ही ग्रुप में Members के रहने से ही WhatsApp Group में किसी भी चीजें को हम Promote कर सकते हैं । लेकिन आपको ये भी पता होगा कि ग्रुप के सभी members एक जैसा तो नही होता है ।

Whatsapp group video call kaise kare

 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे WhatsApp Group में कुछ मेंबर्स ग्रुप हमारे Group Rules के खिलाफ कोई अभद्र पोस्ट , वीडियो, फ़ोटो या मेसेज आदि भेज देता है जिससे न सिर्फ ग्रुप के Admin को बल्कि पूरे मेंबर्स को इससे परेशानी होती है इसलिए हमें उस Members को अपनी व्हाट्सएप्प ग्रुप से Remove यानी Delete करना पड़ता है।

सो Friends क्या आप जानते हैं कि Whatsapp Group se Kisi bhi Member ko kaise remove Karte Hain ? अगर नही तो आप हमारे इस पोस्ट से जुड़े रहिये । मैं आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप से मेंबर को हटाने की सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा ।

WhatsApp Group Se Members Ko Remove Karne Ka Tarika | व्हाट्सएप्प से किसी भी सदस्य को हटाने का आसान तरीका 2022 |

दोस्तो यहाँ पर मैं आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप से किसी भी सदस्य को कैसे हटाते हैं उनकी तरीका को बताया हूँ आप ध्यान से उस Steps को देखें और उसे Follow कीजिये।

अगर आपको Steps समझ में नही आती है तो इसके लिए मैं यहाँ पर हर एक Steps के साथ-साथ उसकी Screenshot भी Attach कर दिया हूँ जिससे आपको सारी स्टेप्स को समझने में आसान लगेंगे और Follow कर पाएंगे तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।

Whatsapp Group Se Kisi bhi Members ko Kaise Remove Kare 2022 | How to remove Member from Whatsapp Group 2022 ( Hindi )

Step_1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल से व्हाट्सएप्प को Open कर लीजिये और जिस भी ग्रुप से किसी मेंबर्स को Remove करना चाहते हैं उस ग्रुप को Open कर लीजिए।

2.इसके बाद आप ग्रुप के सबसे ऊपर header में Group information के ऊपर क्लिक करे ।

3.अब आपके सामने Group की सभी Detail show होने लगेंगी आपको यहाँ पर सबसे नीचे Participants का Option दिखेगा । इसमे आपके सभी Members की लिस्ट दिख जाएगी । आप View All पर Click करके सभी members को देख सकते हैं।

 

 

4.View All पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी Members की लिस्ट दिखेगी और उपर Search Bar पर क्लिक करके किसी भी Members को Manually Search करके भी Remove कर सकते हैं।

5.अब आप जिस भी Members को Remove करना चाहते हैं उस Member के ऊपर क्लिक करे ।

Whatsapp-member-ko-remove-kaise-kare-2022-hindi

6.जैसे ही क्लिक करेंगे आपके screen पर एक मैसेज शो होगा जिसमें 5 Option दिखेगा । इसमे से 4th में remove वाले Option के ऊपर क्लिक करें।

7.अब फिर आपके Screen पर एक Message शो होगा जिसमें 2 Option मिलेगा एक Cancle और दूसरा Ok का आप Ok के ऊपर क्लिक कर दीजिए।

8.जैसे ही आप Ok के उपर क्लिक कीजियेगा वो Members उस Group से Successfully removed हो जाएगा।

Whatsapp-member-ko-remove-kaise-kare-2022-hindi

इस चीज को Verify करने के लिए आप उस WhatsApp Group को Open करे >> और नीचे में एक Message show होगा जिसमें की उस Member को remove करने की message दिखेगी । इससे आप verify कर सकते हैं कि वो Member removed हुआ है कि नही ।

तो इस तरह से आप बिलकुल आसानी से किसी भी मेंबर को व्हाट्सएप्प ग्रुप से हटा सकते हैं ।

I hope आज की यह Article Whatsapp Group se Kisi bhi member ko remove kaise karte hain ? आपको पसंद आई होंगी अगर यह Article आपको पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट व्हाट्सएप्प ग्रुप से मेंबर को कैसे हटाये ? – 2022 से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप नीचे में Comment करके हमसे पूछ सकते हैं ।

अगर आप इस पूरी Article को video में देखना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube channel पर जाकर के वीडियो देख सकते हैं। लिंक पर जाए –

 

Leave a Comment