व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या होता है और WhatsApp Group कैसे बनाये ?

Chat Group Link
200w 580b57fcd9996e24bc43c543WhatsApp Group
200w 62de96d5ff3c6e4b8b5de8aaTelegram Group

How to Make a WhatsApp Group 2023 (Hindi) : Friends इससे पहले हम अपनी पहली पोस्ट में आपको बताया था कि Facebook पर खुद का Group कैसे Creat करते हैं ? अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ से इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं – How to Make a Facebook Group (Hindi)

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि व्हाट्सएप्प ग्रुप कैसे बनाये 2023 , How to make WhatsApp Group in Hindi जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Chating के लिए WhatsApp सबसे Best और सर्वश्रेष्ठ Social Media App की Category में आते हैं।

इसलिए WhatsApp के लाखों ही नही करोड़ो-अरबों में इसके इस्तेमाल करने वाले Users हैं। इसका सबसे बड़ा reason है कि WhatsApp दिन प्रतिदिन अपने फ़ीचर्स में Update करते रहते हैं इसलिए WhatsApp सभी सोशल मीडिया एप्स में से इतना ज्यादा पॉपुलर है ।

20230101 111213

दोस्तों ये तो मैं WhatsApp का थोड़ा इंट्रोडक्शन दिया लेकिन मेरा आज का जो टॉपिक है वो है WhatsApp Group का कैसे आप खुद का Whatsapp Group Creat Kar Sakte Hain ? दोस्तों इसके जानने से पहले हम जान लेते हैं कि WhatsApp ग्रुप क्या होता है और यह कैसे काम करता है ? चलिए जानते हैं।

व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या होता है ? | What is WhatsApp Group in Hindi |

व्हाट्सएप्प ग्रुप एक प्रकार का समूह होता है जहाँ पर एक के अलावा कई सारे सदस्यों का समूह होता है उसे ही WhatsApp Group कहा जाता है । एक WhatsApp Group में सामान्यतः आप 257 सदस्यों को जोड़ सकते हैं। लेकिन आपको बताना चाहता हूँ कि 2023 के अनुसार अब आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में 257 ही नहीं बल्कि 1023 मेंबर को आप ऐड कर सकते हैं जिसका स्क्रीनशॉट आप नीचे भी देख सकते हैं ।

WhatsApp Group बनाने का सम्बंध कोई विशेष रूप से किसी विषय या वस्तु पर कई सारे लोगों से एक साथ चर्चा करने के लिए बनाया जाता है।

इन सबकी विषय-वस्तु अलग-अलग हो सकती है। कोई मनोरंजन के लिए ग्रुप बनाते हैं, तो कोई शिक्षा के ऊपर, कोई अपने बिजनेस के ऊपर ग्रुप बनाते हैं मतलब की आप किसी भी विषय के बारे में लोगों के एक साथ चर्चा करने के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप बना सकते हैं।

ये तो था कि WhatsApp Group Kya hota hai, What is WhatsApp Group in Hindi. चलिए अब हम ये जान लेते हैं कि व्हाट्सएप्प ग्रुप जो बनाते हैं उनका क्या – क्या फायदा होता है ?

व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने के क्या फायदे हैं हिंदी में | Benefits of Creating a WhatsApp Group in Hindi |

अगर देखा जाए तो व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने के बहुत सारे फायदे हैं। मतलब की जब आप अपना खुद का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाते हैं तब आप ऑनलाइन इंटरनेट के पावर को समझ पाते हैं । आइये हम कुछ फायदे के पॉइंट्स को समझते हैं।

  • WhatsApp Group की सबसे पहली फायदे जो हैं वो ये है कि मान लीजिए आप एक Teachers हैं और कोई विशेष सूचना आप अपने 100+ Students को देना चाहते हैं । अगर आप बारी-बारी से सभी Students को एक एक करके सूचित करेंगे तो आपको बहुत टाइम लग जायेगा। इससे बेहतर होगा कि आप WhatsApp Group के द्वारा बस एक बार मे ही 100+ Students को अपनी विशेष सूचना की जानकारी दे सकते हैं ।
  • अब दूसरा जो फायदा है वो ये हैं कि आप WhatsApp Group के माध्यम से एक ही ग्रुप में कई सारे सदस्यों से एक ही समय पर बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नही ग्रुप में सभी सदस्य अपनी-अपनी राय भेज सकते हैं।
  • ग्रुप के ये भी फायदे होते हैं कि आप जो भी मैसेज या Files send करते हैं वो सभी Public होते हैं । मतलब की किसी भी सदस्य के मेसज को ग्रुप से जुड़े हुए सभी व्यक्ति देख सकते हैं और उसे Access कर सकते हैं।
  • अगर आप कोई ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के द्वारा ग्रुप के सदस्यों के साथ मीटिंग करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Group के माध्यम से कई सारे सदस्यों के साथ ऑनलाइन वीडियो मीटिंग कर सकते हैं ।
  • व्हाट्सएप्प ग्रुप में आपको कोई भी ऑडियो, वीडियो,फ़ोटो, डॉक्यूमेंट और Files आदि किसी भी मेंबर्स को बारी-बारी से भेजने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि आपके एक ही बार भेजने पर सभी को प्राप्त हो जाएगा।
  • अगर ग्रुप के अंदर कोई भी सदस्य किसी प्रकार के गलत मैसेज, फ़ोटो, वीडियो , फाइल्स आदि साझा करता है तो तुरंत आप उसे ग्रुप से निकाल सकते हैं। इसका पूर्ण अधिकार ग्रुप बनाने वाले एडमिन के पास में होता है।
  • Change Moderator : अगर आप किसी कारण से बिजी हो जाते हैं या आप कहीं चले जाते हैं तो इस समय आप किसी और Members को Group को Access करने के लिए Moderator बना सकते हैं। यानी कि वो मेंबर्स उस समय ग्रुप को संभाल सकते हैं।

WhatsApp Group बनाने का तरीका :

यहाँ मैं आपको व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाने का सबसे आसान तरीका को आपसे शेयर करने जा रहा हूँ । इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि आप ध्यानपूर्वक इस स्टेप्स को समझे तभी आपको समझ मे आएगा।

WhatsApp Group Kaise Banaye ? | How to Make a WhatsApp Group in Hindi |

1.सबसे पहले आप अपने Mobile से WhatsApp को Open करे और Right side में 3 डॉट का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करे।

2.अब आपको 2nd Number में New Group का Option दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे ।

Whatsapp group kaise banaye 2023

3.इसके बाद आपको Add Participants के एक Option दिखाई देगा जिसके ठीक नीचे आपको आपके मोबाइल में जितने भी Saved किये हुए व्हाट्सएप्प नंबर वाले लोग होंगे उसकी लिस्ट दिखेगी ।

आपको इसमे से कुछ Person को आपको Group में Add करना पड़ेगा इसके लिए आप जिस भी Person को ग्रुप में Add करना चाहते हैं उसके ऊपर टेप करे।

आप जैसे ही टेप करेंगे वो मेंबर्स आपकी ग्रुप में Add होते जाएगा । ग्रुप में Add हुए मेम्बर्स आपको ऊपर में दिखने लगेगी जिसे आप देख सकते हैं।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को ग्रुप में Add करना चाहते हैं जो कि आपको इस लिस्ट में दिखाई नही दे रहा है तो आप ऊपर search के विकल्प पर क्लिक करके Manually उस पर्सन का नाम डाल कर सर्च करके ग्रुप में Add कर सकते हैं।

याद रहे कि ग्रुप में कम से कम 2 मेंबर्स को Add करना ही पड़ेगा तभी आपका ग्रुप Creat होगा । आगे आप कितना भी मेंबर्स को जोड़ सकते हैं।

4.इसके बाद आपको नीचे में दाँयी और एक Green Circle में एक Arrow दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।

5.अब आपको आपके Screen पर Add Subject का एक Option दिखेगा जिमसें लिखा होगा – “Type group subject here..” आपको यहाँ इस Option में अपना Group का नाम रखना होगा । सो आप जो भी अपने ग्रुप का नाम रखना चाहते हैं वो यहाँ लिख सकते हैं।

Whatsapp group kaise banaye 2023

इसके साथ ही अगर आप अपने Group के नाम को और भी Attractive बनाना चाहते हैं तो आप अपने नामों में imogy 😊 का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपके Subject के ठीक आगे imogy का icon दिखेगा वहाँ पर क्लिक करकर अपनी पसंद की imogy को ऐड कर सकते हैं।

6.सभी कुछ सेट करने के बाद आप फिर से ग्रीन Colur के गोल घेरे में Arrow वाले Option के ऊपर क्लिक कर दे।

Whatsapp group kaise banaye 2023

जैसे हीं आप इनके ऊपर क्लिक करेंगे आपकी ग्रुप बनके तैयार हो चुकी होगी । जैसा कि आप देख सकते हैं कि आपका ग्रुप बनकर तैयार हो गया है अब आप जो भी चाहे वो कर सकते हैं ।

इस पोस्ट में बस इतना ही आगे आने वाली पोस्ट में हम जानेंगे कि Group की All important Setting कैसे करे जिसमे हम Profile Pictures , Group Descriptions , Admin setting और अन्य चीजों के बारे सीखेंगे ।

वह

 

I hope आज की यह पोस्ट Whatsapp Group kaise banaye 2023 in Hindi, आपको पसंद आई होगी । अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसन्द आयी हो तो इसे शेयर भी करे ।

अगर आपको हमारी यह Post व्हाट्सएप्प ग्रुप कैसे बनाते हैं How to Make Whatsapp group 2023 (Hindi) थोड़ी सी भी अच्छी लगी तो आप हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करे। फ्रेंड्स आप तो समझते ही हो को एक पोस्ट को लिखने में कितने का समय लगता है।

Leave a Comment