VIPs Wallet से कोई भी Recharge कैसे करे ?

VIPs Wallet से कोई भी Recharge कैसे करे ? : Hey Friends, अगर आप भी VIPs Wallet का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अभी आप VIPs Wallet में नए हैं और आपको पता नही है कि VIPS Wallet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और साथ ही VIPS Wallet के माध्यम से ऑनलाइन कोई भी Recharge कैसे करते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूँ कि Vips Wallet का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge कैसे करते हैं ? इसके अलावा हम Vips Wallet के अलग-अलग Services का इस्तेमाल करना भी सिखाऊंगा ।

दोस्तों VIPS Wallet ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए काफी अच्छा एप्लीकेशन हैं । जिसकी शुरुआत वर्ष 2020 – 2021 में की गई थी और देखते ही देखते यह मात्र कुछ ही महीनों के अंदर काफी ज्यादा Popular हो गया ।

sbi ka balance kaise check kare 2023

फिलहाल अगर हम इसके Users की बात करे तो 5 लाख से भी ज्यादा इसके Registered Users हो चुके हैं। सो इसी कारण VIPS Wallet ने अपने Features में काफी सारे Updates किये हैं और नये-नए फीचर को भी Add किया है जो कि यूजर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है ।

अगर हम Vips Wallet की Recharge के Plan के बारे में बात करू तो इसमे आपको Instant में 2% Commission मिल जाता है इसके अलावा आपको कुछ Percentage आपके Shopping Point में भी Add हो जाता है जहाँ से की आप Shoping वगेरह और अन्य ऑनलाइन काम कर सकते हैं ।

तो आइए सबसे पहले हम VipsWallet का Use करके सभी Recharge करना सीखते हैं फिर इसके बाद हम Vips Wallet के अलग Features का इस्तेमाल करना सीखेंगे।

VIPs Wallet से Mobile Recharge कैसे करे ?

Vips Wallet से मोबाइल Recharge करने के लिए सर्वप्रथम अपने Mobile से VIPs Wallet एप्लीकेशन को Open कर लीजिए ।

1.जैसे ही आप VIPs Wallet एप्लीकेशन को खोलेंगे आपको इसमे Log in करना पड़ेगा । अगर आपने अपने VIPs Wallet में पहले से Log in कर चुके हैं तो Vips Wallet को Open करने पर आपको Log in का Option Show नही करके यहाँ पर Pin डालने का Option दिखाई देगा ।

सो Friends आपके VIPs Wallet के जो भी Pin है वो यहाँ पर Enter करे जैसे ही Enter करेंगे आपके सामने Vips Wallet का Dashboard खुल जायेगा । अब आप यहाँ से Vips Wallet के सभी Services का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

2.अब आपको मोबाइल रिचार्ज कैसे करना है वो स्टेप मैं आपको नीचे बता रहा हूँ ।

3.VIPS WALLET से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Recharge & Pay Bills के Option में जाकर Mobile Recharge के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए ।

Vips Wallet se Koi Bhi Recharge Kaise Kare

4.अब Recharge करने के Option वाले Page खुल जाएगा । अब आपको सबसे ऊपर में Mobile Number के Category को Choose करना पड़ेगा अगर आप Prepaid Mobile Number पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो Prepaid को चुने या Postpaid Mobile Number पर रिचार्ज करना चाहते हैं तो Postpaid वाले Option को Select करे ।

5.इसके बाद आपको Mobile Number का Option दिखाई देगा इसमे आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे ।

6.Operator : यहाँ पर आप अपने Mobile Number के Network को Select करिए उदाहरण के लिए अगर आपका नेटवर्क Airtel, Vodafone , Idea , Jio और BSNL आदि नेटवर्क हो सकते हैं। सो जो भी Network है उसे Select करे ।

7.Circle : अब Circle के Option में आपको उस मोबाइल नंबर के State को Select करना पड़ेगा जिस भी State का यह Sim Card है उस राज्य को चुने ।

8.Amount : इस Option में आप अपना Amount दर्ज करे जितना का आप Recharge करना चाहते हैं । इसके अलावा आप Browse Plan के Option पर क्लिक करके आप उस Network के प्लान को देखकर आप अपना पसंदीदा प्लान चुन सकते हैं ।

9.अब Finally Proceed to Recharge के Option के ऊपर क्लिक करे । अब कुछ समय Process होगा फिर Successfully आपके मोबाइल पर Recharge हो जाएगा ।

तो इस प्रकार से आप Vips Wallet के प्रयोग करके अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर Recharge कर सकते हैं ।

Note: कुछ स्थिति में या इंटरनेट स्लो होने के कारण आपका Recharge अगर Failed हो जाता है तो पहले Recharge की History में जाकर Check कर लें कि Recharge का पैसे तो Debit नही हुआ है अगर Debit हुआ है तो दोबारा Recharge उस Number पर नही करे ।

अगर Failed होने के कारण से आपका पैसा Debit नही होता है तो आप फिर से अपने Customer के नंबर पर Recharge कर सकते हैं ।

VIPs Wallet Recharge History कैसे चेक करे ?

1.VIPs Wallet की Recharge History Check करने के लिए VIPs Wallet को Open करके सबसे नीचे Menu Bar के Option में जाये और Pasbook के Option पर क्लिक करें ।

2.अब आप देख सकते हैं कि शुरू से लेकर लास्ट तक में आपने जितने भी Mobile Recharge किये हैं वो सभी History यहाँ पर Show होगा । इस तरह से आप Vips Wallet के Recharge History को Checkup कर सकते हैं ।

Vips Wallet se Koi Bhi Recharge Kaise Kare

अभी तक तो हमने VIPs Wallet की सहायता से सिर्फ Mobile Recharge करना सीखा है आइये अब हम VIPs Wallet की हेल्प से DTH आदि का भी Recharge करना सीखते हैं ।

VIPS Wallet से DTH Recharge कैसे करे ?

1.Vips Wallet से DTH Recharge करने के लिए सबसे पहले तो आपको VIPs Wallet ऐप को Open करना होगा इसके बाद आपको अपना Vips Pin से App में Enter हो जाना है ।

2.अब आपको पहले की तरह ही Mobile Recharge & Pay Bills के Section में जाकर DTH वाले Option पर क्लिक कर देना है ।

Vips Wallet se Koi Bhi Recharge Kaise Kare

3.DTH Number : आपको इस Option में अपना dth का नंबर डाल देना है । सो आपके जो भी DTH का नंबर है वो यहाँ पर डाल दीजिए ।

4.DTH Operator अब आपको इस Option में अपना डीटीएच के ऑपरेटर को select करना पड़ेगा । उदाहरण के लिए आपके DTH का ऑपरेटर SUN DIRECT , Tata Sky, Big Tv, VifeoCon , DishTV आदि Network का DTH हो सकता है ।

सो जो भी Network उसे Select कर लीजिए ।

5.Amount : अब यहाँ पर आपको अपना Amount दर्ज कर देना है जितना का भी आप Recharge करना चाहते हैं वो यहाँ पर दर्ज कर दें ।

6.अब नीचे Submit के Option पर क्लिक कर दीजिए । देख सकते हैं कि आपके DTH Number पर Recharge हो चुका है ।

इस प्रकार से आप Vips Wallet की सहायता से अपना DTH Number पर Recharge कर सकते हैं ।

अपने DTH Recharge की History को भी Check करने के लिए उसी स्टेप्स को Follow करे ।

DTH Recharge History चेक करें |

1.App Open करे App के सबसे नीचे Menu Bar से Passbook के Option में जाये >> अब यहाँ पर से Recharge & Bills के Option पर क्लिक करें ।

2.अब आपको आपके सभी DTH Recharge के सभी History यहाँ पर Show होगा । इस प्रकार से आप अपने DTH Recharge के हिस्ट्री को भी चेक कर सकते हैं ।

अभी तक हमने इस पोस्ट में VIPS Wallet की मदद से Mobile Recharge और DTH Recharge करना सीखा है । आइये अब हम इसके कुछ अलग Services को इस्तेमाल करना सीखते हैं ।

VIPs Wallet से Electricity Bill Payment कैसे करे ?

VIPs Wallet से Electricity Bill पेमेंट करने के लिए पहली वाली वही steps को Follow करे जो Step आपने Mobile Recharge, DTH Recharge में Use किये हैं । चलिए Short में जान लेते हैं :-

1.मोबाइल से VIPS Wallet को Open करे >> अब Dashboard में से Electricity के Option पर क्लिक कर दीजिए ।

2.अब Electricity Bill Payment के Option खुल जायेगा यहाँ से आप किसी भी राज्य के बिजली की बिल को पेमेंट्स कर सकते हैं ।

3.Select Oprater : यहाँ पर से आप अपने State में Electricity Supply करने वाले ऑपरेटर को चुने आपके एरिया में जो भी बिजली supply करती है उस विभाग के नाम को select करिए ।

4.Mobile Number : इस ऑप्शन में आपको यहाँ पर आप अपने Electricity के Consumer id को यहाँ पर टाइप कर दीजिए ।

Vips Wallet se Koi Bhi Recharge Kaise Kare

5.अब Fetch Bill के Option पर क्लिक कर दीजिए । अब नीचे में आपके जितने भी Due Bill होंगे वो show होगा अब Pay Bill के Option पर क्लिक करें अब कुछ समय प्रतीक्षा करे । अब आप देख सकते हैं कि आपके Electricity Bill Payment हो चुका है ।

आज के इस पोस्ट में आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा । मुझे उम्मीद है दोस्तों की आज की इस Article में आपको मैंने बताया कि VIPs Wallet से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं ? इसके साथ ही आपको VIPs Wallet से DTH Recharge, Elctricity Bill Payment कैसे करते हैं उसके बारे में भी मैंने आपको जानकारी दिया ।

दोस्तों अगर आपको लगता है कि यह Article आपके लिए थोड़ा सा भी हेल्प किया है तो आप हमारे इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करे । इसके अलावा अगर आपको इस Article से सम्बंधित किसी तरह के कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके और हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करके हमसे सवाल-जवाब कर सकते हैं .

Leave a Comment