Twitter Account की All Profile Settings कैसे करे : दोस्तों जब भी हम अपना नया ट्विटर Account Creat करते हैं तो तब हमें उस Account को Full Setup करना पड़ता है। यानी कि हमें उस Twitter Account के Profile को Complete करना पड़ता है। कोई भी नया व्यक्ति अपने नए ट्विटर Profile को Complete नही कर पाता है।
वो इसीलिए होता है क्योंकि हम नए होते हैं और हमें पता नही होता है कि कौन से Option किस काम का होता है और कहाँ पर क्या Add करना है। सो इसलिए आज म इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि अपने ट्विटर एकाउंट की All Profile Settings कैसे करते हैं ?
इसके साथ ही अपने Twitter Account की A to Z Settings को Step by Step करके Setup करना सीखेंगे । सो अगर आप Twitter पर बिल्कुल भी नए हैं और आपको कुछ भी ट्विटर के बारे में पता नही है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ियेगा ।
तो चलिए हम अपने main मुद्दे पर आते हैं और अपने Twitter Accounts के A to Z Settings को Setup करना जानते हैं।
Twitter Account के Profile की Setup कैसे करे ? How to Set Up Twitter Profile Settings in Hindi ? |
Friends अपने Twiter Account के Profile के All Setup करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Twitter Account में Log in करना पड़ेगा ।
सो इसलिए सबसे पहले आप अपने Twitter Account में log in कर लीजिए। अगर आपने अभी तक अपना Twitter Account को नही बनाया है तो कृपया हमारी ये पोस्ट को पढ़िए – Twitter Account कैसे बनाते हैं ? जानिए हिंदी में
1.जैसे ही Twitter में आप Log in कीजियेगा आपके सामने Home Page का एक Option खुलकर आएगा और Homepage पर ही Set up Your Profile का Option दिखेगा इसके नीचे Get Started का एक विकल्प दिखेगा ।
2.अब आपको Get Started के Option पर क्लिक कर देना है । जैसे ही Get Started पर क्लिक कीजियेगा Profile Setup के Option खुल जायेगा । अब आपको यहाँ कौन – कौन से Option में क्या जोड़ना है वो मैं बता रहा हूँ ।
दोस्तो ट्विटर एकाउंट के Profile Setup करने की 1st Step ये हैं 2nd Steps में भी हम Profile Setup करना सीखेंगे ।
# Profile Picture
अब आपके First Screen पर Profile Picture को Add करने का Option खुल सो यहाँ पर Profile वाले Option के ऊपर क्लिक करे >> अब अपना Gallery से किसी भी Photo को Select करे >> इसके बाद Apply पर क्लिक कर दीजिए ।
अब आपको एक Next का Option मिलेगा इसके ऊपर भी क्लिक कर देना है >> अब आपको Cover Photo Add करना है इसके लिए Cover Photo के Icon पर क्लिक करें >> Gallery से उस Cover photo को Select करे >> अब Apply पर क्लिक कर दीजिए और इसके बाद Next पर टेप करे।
# Add Your Bio
अब Second Option जो खुलकर आया है वो है आपके Bio का इसमे आपको वो लिखना है जो आप करते हैं उदाहरण के लिए अगर आप एक YouTuber हैं तो वो डाल सकते हैं Businessman हैं तो वो डाल सकते हैं आपकी जो भी Hoby है वो आप Bio में डाल सकते हैं ।
आपको बता दें कि Bio को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप अपने Mobile से स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप # डालकर Hashtag को भी Use कर सकते हैं।
किसी भी Keyword को Hashtag में परिवर्तित करने के लिए आप # लगाकर उस Keyword को ऐड करे वो Hashtag में बदल जायेगा ।
# Bio Tips :
दोस्तो यहाँ पर मैं आपको Bio Add करने के कुछ Tips दे रहा हूँ जिसे Follow जरूर करे ।
आप अपने Profile में Professional Type के Bio को Add करे। उदाहरण के लिए ऐसे डाल सकते हैं जैसे कि मैं एक ब्लॉगर हूँ तो कुछ इस तरह से Add किया हूँ ।
Hello Guys , I’m Ajay Kumar Gupta. I’m Professional Blogger, YouTuber , Content Writer , Digital Marketer आदि आप जो भी हैं वो Add कर सकते हैं।
इससे आपके Profile की Look अच्छी हो जाती और आपके Followers भी बढ़ने का चांस बढ़ जाता है । सो इसलिए आप अपने Bio को Attractive जरूर बनाये ।
1.अपनी सभी Bio को Add करने के बाद अब Finnaly Next पर Click कर दीजिए ।
2.अब आपके Profile पर एक Message Show होगा ” Your Profile is updated ” इसके ठीक नीचे See Profile का Option दिखेगा इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
ये कुछ Settings था जिसे आप तो Complete कर चुके हैं लेकिन और भी कुछ Settings बांकी है जिसे Setup करना बांकी है तो चलिए अब हम दूसरा तरीका को भी जान ही लेते हैं ।
- Related post : Instagram पर Account कैसे बनाये 2022 ( Hindi )
- Facebook Password Forget कैसे करे ? | How to Forget Facebook Password 2022 ( Hindi )
Twitter Account Profile Setup 2nd Steps :
आइये अब हम 2nd Steps में जो भी setup करना है वो उसके बारे में जान लेते हैं और जल्दी से उस Settings को भी Complete करते हैं।
1.सबसे पहले ट्विटर में Log in कर लीजिये इसके बाद आपको सबसे ऊपर Profile icon पर क्लिक करे >> अब Name के Option पर टेप कर दीजिए >> इसके बाद आपको नीचे में Profile का Option दिखेगा उसपे क्लिक करें ।
2.अब Edit Profile के Option पर क्लिक करें >> फिर Name के Option में जाये ।
3.दोस्तो ये Name के Option है इसमे आपको नाम डालना है याद रहे कि इसमें आपको पूरा नाम डाल देना है। दोस्तो बहुत से लोग क्या गलती करते हैं कि Name के Option में भी अपना Full Name न डालकर First या Last नाम डाल देता है So इसलिए यहाँ पे आपको Full Name डालना है ।
Note : याद रहे कि आप नाम में अधिकतम 50 Words तक ही use कर सकते हैं ।
# Add your Location
अब आपको यहाँ पर अपना Location add करना है । Location मतलब की आप कहाँ से belong करते हैं वो आपको यहाँ पर Add करना पड़ता है । Location में आप अपने City , State और Country को Add कर सकते हैं।
सो आपकी मर्जी आप जो भी Location में add करना चाहते हैं वो यहाँ पर Add करे । उदाहरण के लिए यहाँ पर मैं Madhepura , India को डाला हूँ। यहाँ पर Madhepura मेरा City हो गया और India मेरा Country हुआ ।
# Add Your Website
अब यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट की Link डालना है अगर आपके पास में आपका कोई वेबसाइट नही है तो आप आपने YouTube Channel की link भी Add कर सकते हैं।
अगर Channel का भी लिंक नही है तो आप अपने Facebook Profile, Instagram Account के Profile आप चाहे जो भी Account के Link को Add करना चाहते हैं वो यहाँ पर Add कर सकते हैं ।
# Birth Date
अगर आपका Date Of Birth गलती से miss हो गया है तो आप Birth Date के आगे Edit पर क्लिक करके उसे सही कर सकते हैं। अगर सही है तो उसे छोड़ सकते हैं इसके बाद सबसे ऊपर Right side में Save का Option दिखेगा उसके उपर क्लिक कर दीजिए ।
अब आप देख सकते हैं कि आपने अपनी Twitter Account की सारी Profile Setup को Complete कर चुके हैं । अब आप देख भी सकते हैं कि आपकी Twitter के Profile की Look कैसे दिख रही है ।
Conclusion Of Twitter Account Profile Settings 2022 ( Hindi )
आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की Twitter Account के Profile की Setup कैसे करे ? दोस्तों अगर आपको हमारी ये Article आपको पसंद आती है तो आप इस पोस्ट को Facebook , WhatsApp आदि सोशल मीडिया पर Share जरूर करे ।
दोस्तों ट्विटर एकाउंट के प्रोफाइल की सभी सेटिंग्स कैसे करे ? पोस्ट से Related आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे Comment करके हमसे पूछ सकते हैं । इसके अलावा अगर आपको हमसे जुड़ना है तो आप हमारे WhatsApp Group को अभी Join करे ।
तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं फिर किसी नए पोस्ट के साथ फिर आगे आने वाले पोस्ट में भी हम Twitter के बारे में ही जानने वाले हैं। तबतक के लिए जय हिन्द वंदे मातरम ।