WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Phonepe se Paise Kaise Kamaye ( Step by Step Guide )2023

Phonepe se Paise Kaise Kamaye 2023 : Phone pe App Online डिजिटल पेमेंट्स की सबसे बेस्ट एप्लीकेशन में से एक है । अगर आप ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट्स का उपयोग करते हैं तो मैं आपको Personally Recommend करना चाहता हूँ कि आप Phonepe App का इस्तेमाल जरूर करें ।

दोस्तों इस पोस्ट में हम Phonepe App के उपयोग और इस्तेमाल के बारे में कोई भी जानकारी नही साझा करने वाले हैं । इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Phonepe App से पैसा कैसे कमाए ? Phonepe App से पैसे कमाने का तरीका क्या है ? मैं फिलहाल इन सभी टॉपिक को इस मे कवर करने वाला हूँ ।

दोस्तों फोनपे से पैसा कमाने का तरीका को साझा करने से पहले हम PhonePe App के द्वारा किये हुए Earning की स्क्रीनशॉट पर एक नजर डाल लेते हैं ताकि आपको विश्वास हो जाये कि इससे सच मे कमाई होती है ।

ये नीचे हमारे Group Members की Earning की Report है जिसे आप नीचे देख सकते हैं ।

दोस्तों अगर आप नए हो और आपको मालूम नही है कि फोनेपे ऐप्प क्या है और इसका क्या Use होता है तो Short में हम आपको इसके बारे में बता देता हूँ डिटेल में जानने के लिए आपको नीचे में वीडियो को Attach कर दूँगा.

Phonepe se Paisa Kaise Kamaye 2023

दोस्तों Phonepe App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Phonepe App install होना चाहिए । दोस्तो Phonepe App को Install आप Play Store से भी Download कर सकते हैं।

लेकिन मैं आपको Recommend करना चाहूँगा कि आप हमारे दिए हुए Refer Link से Phonepe App को Download करे । इससे ये फायदा होगा कि आपको भी कुछ पैसे मिल जाएंगे और हमें भी आपके लिए better Content लाने में मदद मिल जाएगा

इसके साथ ही आपको हमारी और से किसी भी प्रकार के Help के लिए Support भी मिलेगा जो कि आपके लिए बिल्कुल फ्री रहेगा.

तो देर मत कीजिये अभी नीचे Download के ऑप्शन पर क्लिक करके Phonepe App को Install कर लीजिए.

अभी आपने Phonepe App को Install कर चुके हैं इसमे अपना Account बनाने के लिए इस Video को देखे ।

चलिए हम अब Phonepe ऐप्प से पैसा कमाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं ।

PhonePe App से पैसा कमाने का तरीका ?

दोस्तों Phone Pe App से पैसा कमाने का मुख्य रूप से 2 तरीका है। पहला तरीका है कि आप Phone Pe App के Service का इस्तेमाल करके और दूसरा तरीका आप Friends को Refer करके कमा सकते हैं । आइए इन दोनों तरीको को विस्तार से समझने का प्रयास करते हैं ।

Phonepe App के Service इस्तेमाल करके पैसा कमाए ?

दोस्तों जैसा कि हमने पहले भी आपको बता चुका हूँ कि Phonepe App में आपको ढेरो-सारे Services दिये हैं। जैसे कि – मोबाईल रिचार्ज , dth रिचार्ज, All Bill Payment बहुत सारे आदि… । जब आप इस ऐप का Use करके इन सभी Service का इस्तेमाल करेंगे तो आपके हर एक Transaction पर आपको Reward देगा ।

Rewards में आपको पैसे, Coupons , Gift Voucher , Amazon , Flipkart , Myntra आदि बहुत सारे Category के Chasback Coupons आदि आपको मिलेंगे ।

इसकी सबसे अच्छी बात है कि अब आप अपने हिसाब से Reward की Category को Select कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए आप एक Ladies हैं और आप चाहते हैं कि आपको Phonepe से जो भी Rewards मिले वो आपको Beauty & Wellness केटेगरी से मिले तो आप Reward के Section में जाकर इसे Selecet कर सकते हैं ।

इसी प्रकार आप अगर गेमिंग में इंटरस्ट रखते हैं तो आप Rewards में Online Gaming को select कर देंगे तो इससे आपको उसी केटेगरी का Rewards मिलेगा । इसी प्रकार Phonepe App में कई सारी Category को Add किया गया है आप अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं ।

PhoenPe Refer करके कमाए ?

दोस्तो दूसरा जो तरीका है यह बिना किसी इन्वेस्टमेंट का पैसे कमाने का अच्छा तरीका है । दोस्तो जब भी Phonepe App में आप किसी नए Friends को Invite करेंगे ओर वो भी Phonepe App में Join होता है तो आपको हर एक friends के Refer पर ₹100 रुपया मिलता है ।

जैसे कि मान लेते हैं आज आपने 15 Friends को Phonepe App में Join होने के लिए Invite किया इसमे से 10 Friends ने Phonepe को Join कर लिया तो आपको ₹100 × 10 = ₹ 1,000 रुपया Phonepe की तरफ से मिलेगा ।

इसी प्रकार आप जितने भी लोगों को Phonepe App में join करवाते हैं उतनी ही आपकी कमाई होती है ।

PhonePe App की Earning की हुई पैसे कैसे मिलती है ?

दोस्तो अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये पैसे हमें कैसे मिलेगा । मैं आपको बता दूं कि Phonepe App के द्वारा कमाए हुए पैसे आप सीधे अपने बैंक एकाउंट में Transfer कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो Phonepe App के द्वारा कमाए हुए पैसे से आप फोन पे के Service का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं।

Phonepe में किसी को भी Refer कैसे करे ?

Phonepe App में किसी भी Friends को Refer करने के लिए इस स्टेप्स का उपयोग करे ।

Phonepe App Open कर लीजिए >> इसके बाद Home page के section में जाये अब ऊपर में आपको blue Box के अंदर Refer & Earn ₹100 का Option दिखेगा उसके ऊपर click करे ।

अब इसके बाद एक नया page खुलेगा इसमे शेयर करने के आपको 3 ऑप्शन मिलेगा पहला Message दूसरा ईमेल और तीसरा more  का आप more के Option पर Click करके सभी शेयर के Option को देख सकते हैं।

अब यहाँ आप जिस भी विकल्प के द्वारा लोगों से इस App के लिंक को शेयर करना चाहते हैं उसपर क्लिक करके शेयर कर दीजिए ।

PhonePe से पैसा कमाने के 10 जबरदस्त तरीके

दोस्तों अभी तक तो आपने Phonepe App से पैसा कमाने का तरीका जाना आइए अब हम इससे ज्यादा पैसा कमाना सीखते हैं।

दोस्तों जाहिर सी बात है कि Phonepe से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा लोगों को invite करना पड़ेगा । इसके लिए आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ उसे जरूर follow करे ।

1.अपना Facebook Account बनाये

आज के समय मे सबसे ज्यादा पॉपुलर साइट्स फेसबुक ही है । facebook पर आपको लाखों-करोड़ों लोग मिल जाएंगे । सो इसलिए जितना जल्दी हो सके Facebook को जॉइन करे । अगर आप पहले से ही facebook से connect हैं तो अच्छी बात है ।

अब क्या करना है कि आपको फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को दोस्त बनाये और अपने Account में Phonepe के बारे में कुछ लाइन लिखकर अपना phonepe की Refer की link को Add करके पोस्ट कर दीजिये । इससे जो भी आपका दोस्त होगा facebook पर वो join हो जाएगा ।

इसके अलावा जो लोग नही जानते हैं Phonepe क्या होता है उसे Comment या मैसेज करके बता सकते हैं और उसे Phonepe में invite कर सकते हैं ।

2️⃣Facebook Group join करे 

दूसरा तरीका जो है वो ये कि Facebook Groups को जॉइन करे। facebook ग्रुप से क्या होगा कि आपको वहाँ पर अनगिनत लोग मिल जायेंगे जबकि Facebook Account में सिर्फ आप 5k तक ही member बना सकते हैं।

Phone Pe या Earning से related जितने भी facebook Groups हैं उन सभी को जॉइन करे और वहाँ पर अपना refer लिंक शेयर करे।

3️⃣Friends और Family को बताए ।

आपके आसपास में आपके कई सारे दोस्त होंगे उन सभी को इसके बारे में बातये और उससे आप Phonepe App में join होने के लिए invite करे । दोस्तों के अलावा आपके फैमिली मेंबर्स में भी कई सारे लोग होंगे उसको भी इसमे Join करवाये ।

आप अपने रिश्तेदारों को भी इस बेहतरीन Application के बारे में बताए उसे पसंद आएगा तो जॉइन होगा और आपको पैसा मिलेगा ।

इस प्रकार से आप Phonepe के refer program से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

फोनपे से कमाई कैसे करें?

फोनपे से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले फोन पे ऐप को डाउनलोड करे. इसके बाद आप उसके सभी सर्विसेज का इस्तेमाल करके और फ्रेंड को रेफर करके कमा सकते हैं.

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप का नाम फोन पे गूगल पे पेटीएम और ग्रो एप्प जैसे एप्लीकेशंस है.

FAQ:

फोनपे ऐप का मालिक कौन है?

फोन पे के मालिक समीर निगम है जिन्होंने इन की शुरुआत 2015 में की थी.

फोनपे के क्या फायदे हैं?

फोन पे के माध्यम से आप कोई भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं उदाहरण के लिए मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिजली बिल और बैंक खाते में पैसे आदि भेज सकते हैं

दोस्तों आपसे मेरा रिक्वेस्ट है कि इन सभी के अलावा और क्या तरीका है जिससे और ज्यादा से ज्यादा phonepe app से कमाया जाए। आप अपनी राय नीचे कमेंट कर सकते हैं।

आज की यह पोस्ट phonepe से पैसा कमाने के तरीके से सम्बंधित आपके कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके बताए। साथ ही इसे आप नीचे Share के ऑप्शन से व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.