PF ka Password kaise Banaye : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पीएफ का पासवर्ड जो होता है वह कैसे हम अपने मोबाइल के द्वारा बना सकते हैं? जैसा कि आप सभी लोगों को तो मालूम ही होगा कि हाल ही में EPFO मैं कई सारे बदलाव किए हैं जिनको लेकर बहुत सारे लोग परेशान है ।
इसका मुख्य कारण ये हैं कि बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने पासवर्ड भूल चुके हैं या जिन लोगों का नया पीएफ अकाउंट है और वह अपना पासवर्ड बनाना चाहते हैं लेकिन पासवर्ड नहीं बन रहा है तो उन लोगों के लिए पोस्ट काफी फायदेमंद होने वाला है।
PF ka Password Forget Kaise Kare ?
आपको बता दें कि हम जब अपने पीएफ अकाउंट में पासवर्ड को Forget करते हैं तो वहां पर पासवर्ड Forget कर नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने पासवर्ड में Capital Letters और small Letters और इसके अलावा भी कुछ जरूरी चीज ऐड करना पड़ता है उसके बाद ही हमारा पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बन पाता है लेकिन जो लोग नए हैं उन लोगों को समझ में नहीं आ पाता है कि हम अपने पासवर्ड को किस प्रकार से रखें ताकि हमारा PF Password जो है वह सफलतापूर्वक बन जाए ।
PF Ka Password Banaye Highlight
Article Name | PF Ka Password Kaise Banaye |
Category | Goverment Services |
PF | Provident Fund |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Group | Join Now |
PF का Password बनाने का तरीका
दोस्तों यहां पर मैं आपको पीएफ का पासवर्ड बनाने का जो तरीका बताऊंगा वह बहुत ही आसान होने वाला है । आपको बता दें कि पीएफ का पासवर्ड बनाना तो मैं आपको सिखाऊंगा ही इसके अलावा आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में किस प्रकार से अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बनाते हैं इन सभी चीजों को हम स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे ।
अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड भूल भी चुके हैं या उसे फिर से रिसेट करना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको रिसेट करना यानी कि अपने पासवर्ड को फॉरगेट करना भी सिखाऊंगा इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए तभी आप हमारे इस पोस्ट को पढ़कर पीएफ अकाउंट का पासवर्ड बना सकते हैं।
PF Password बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप अपने पीएफ पासवर्ड भूल चुके हैं या आप अपना पीएफ का नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो दोस्तों इसके लिए कुछ जरूरी चीज आपके पास में होना चाहिए तभी आप अपना पीएफ का पासवर्ड जो है नया पुराना पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं तो इसके लिए जो भी जरूरी चीज हैं उसकी में लिस्ट में नीचे दे दिया हूं उसे देख लीजिए।
- UAN Number : आपके पास में यूएन नंबर होना चाहिए इसका फुल फॉर्म Universal Account Number होता है।
- Aadhar Linked Mobile Number : आपका आधार में लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास में होना अनिवार्य है।
- PF Account Linked Email Account : ध्यान रहे कि आपने जिस ईमेल अकाउंट का उपयोग कर पीएफ अकाउंट बनाने हैं वह ईमेल आपके मोबाइल में Log in होना चाहिए।
- Date Of Birth : आपके पास में आपका जन्मतिथि मौजूद होना चाहिए।
PF Ka Password Kaise Banaye – PF Password Banane Ka Aasan Tarika
- Pf का पासवर्ड बनाने के लिए EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें –
- अब आपके सामने ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट खुल चुकी है और नीचे आपको Log in का ऑप्शन भी आपको दिखाई दे रहा होगा।
- आपको क्या करना है Log in Option के ठीक नीचे आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
- अब आपके सामने में देख सकते हैं कि – Password को Forget करने का विकल्प खुल चुका है। अब आपको क्या करना है यहां मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं ।
Step 2.
- Enter UAN : यहां पर आपको अपना UAN Number ( Universal Account Number ) डाल देना है ।
- Enter Captcha : इस ऑप्शन में आप Captcha को देखकर सही से भर दीजिए।
- अब Finally Submit वाले Option पर क्लिक कर दीजिए।
Step.3
- Name : नाम की जगह पर अपना पूरा नाम डाल दीजिए।
- Date of Birth : यहां पर अपना आपको अपना जन्म तिथि इंटर करना सो जो भी आपका जन्म तिथि है उसे सेलेक्ट करे।
- Gender : यहां पर आप अपना जेंडर को सेलेक्ट करेंगे उदाहरण के लिए अगर आप जेंट्स हैं तो मेल को चंगे अगर आप लेडिस हैं तो आप यहां पर फीमेल को चूज करेंगे।
- Verify : फाइनली लास्ट में हम वेरीफाई वाले ऑप्शन के ऊपर हम क्लिक कर देंगे।
Step4. – Validate Against
- Enter Captcha : यहाँ कैप्चा सही से भरे।
- Aadhar Number : यहाँ पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें ।
- CheckBox : इस चेक बॉक्स के अंदर सही के निशान को टिक करे और Verify पर क्लिक करें।
Step.5
- Aadhar Linked Mobile Number : यहां पर आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर को यहां पर दर्ज कर दीजिए।
- CheckBox पर सही निशान को टिक करे और Get OTP के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपका आधार लिंक वाले मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- इंटर कैप्चा यहां पर आप कैप्चा को भी देखकर अच्छा से सही भर दीजिए।
- Enter OTP : आधार लिंक मोबाइल नंबर पर गए हुए ओटीपी को यहां पर डाल दीजिए और Verify के ऑप्शन से Verify करे।
Step.6
- New Password : अब यहां पर आप जो भी नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं वह पासवर्ड यहां पर टाइप कर दीजिए ।
- Confirm Password : यहां पर आप अपने पासवर्ड कोड़ी इंटर करें यानी कि जो भी नया पासवर्ड बनाए हैं वह पासवर्ड यहां पर भी डाल दीजिए।
- अब फाइनेंस सबमिट के ऊपर क्लिक कर दीजिए । बहुत अच्छा अब आप देख सकते हैं कि आपका पासवर्ड जो है वह सक्सेसफुली चेंज हो चुका है।
अब Log in के Option के ऊपर क्लिक करके नया पासवर्ड के साथ अब आप लोगों कर सकते हैं लोगिन करने के बाद अब आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में क्या-क्या सब चीज उपलब्ध है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
निष्कर्ष :
आशा करता हूं कि आज की या पोस्ट PF ka Password Kaise Banaye आपको पसंद आई होगी. तो दोस्तों आपने देखा कि हम किस प्रकार से अपने PF के पासवर्ड को अपने मोबाइल पर ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर एवं जन्मतिथि के द्वारा कैसे हम रिसेट कर लिया ।
इतना ही नही आपने देखा किस प्रकार से नया पासवर्ड बना लिए इसके बाद हम सफलतापूर्वक अपने पीएफ अकाउंट में Log in भी कर चुके हैं । अगर आपको PF का Password कैसे बनाये ? Helpful लगा तो इसे आप अपने Friends सर्किल में शेयर भी कर सकते हैं ।
दोस्तों अगर आप PF से रिलेटेड अपडेटेड रहना चाहते हैं तो अभी आप हमारे चैनल टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर मैं व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप आदि का लिंक भी दिया हूं जिसे यहाँ से ज्वाइन कर सकते हैं और जीएफ से रिलेटेड अपडेटेड रह सकते हैं।
🔥 Follow Google News | |
📸 Instagram Update | |
🏡 Home Page | |
📢 Telegram | |
🔥 WhatsApp Group | |
🌐 Facebook Group | |
🔴 YouTube Channel |