Paytm se Bijli Bill Kaise Jama kare Full Guide

hello दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं कि paytm से Bijli का Bill कैसे जमा/pay करे?  तो  इस Article को पूरा जरूर पढ़िये। अगर आप हमारे Regular Member हैं तो आपको शायद पता ही होगा कि इससे पहले हमने आपको बताया था कि Paytm postpaid क्या होता है और इससे Free लोन कैसे लेते हैं ? अगर आप इनके बारे में नही जानते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
 
Friends, आपको पता ही होगा की paytm भारत की सबसे Best और popular e-commerce वेबसाइट है जहाँ से आप कोई भी product को buy कर सकते हैं और साथ ही आपको इसमे अनेकों Online payments करने की सुविधा भी दिया जाता है।
 
आज के time में लगभग हर घरों में बिजली पहुँच चुका है और सभी के पास महीने में बिजली के बिल आते हैं। इसमे से कुछ लोग तो बिजली बिल जमा करने के लिए उनके दफ्तर में जाकर करते हैं लेकिन, कई सारे ऐसे लोग हैं जो कि ऑनलाइन ही Paytm के द्वारा अपना बिजली  बिल जमा कर देते हैं और उनको Office नही जाने पड़ते हैं।
 
लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो कि online electricity bill payment नही कर पाते हैं, क्योंकि उसको इसके बारे में पता नहीं होता है। तो इसलिए मैंने सोचा क्यों न आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बता देते हैं कि paytm se bijli ka bill kaise bhare ?
 
जिससे कि लोग घर बैठे ही अपना bijli का bill भर सके और उ साथ ही उसके time की बर्बादी भी नही हो।पेटीएम से बिजली का बिल कैसे भरे ? इसको जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि हमे इससे क्या फायदा होने वाला है।
 

Paytm से bijli का bill जमा करने के फायदे :

  • इससे बिजली का बिल pay करने से आपको समय की बचत होगी ।
  • आप घर बैठे ही पेटीएम से अपना bijli का bill जमा कर सकते हैं।
  • paytm से bijli का bill जमा करने पर आपको बहुत सारे chasback  Offers भी दिए जाते हैं।
  •  यहाँ से आप अपने bijli bill को बड़ी आसानी से ही Debit card या credit card के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
  • यह आपको Fast और secure service प्रदान करता है।

Paytm से Bijli का bill कैसे जमा/Pay करे ?

Step-1

  • सबसे पहले आप paytm की वेबसाइट पर जाए >> ( यहाँ Click करे ) >>
  • अब अपने Mobile Number और Password डालकर पेटीएम एकाउंट में Log in करिये ।
  • Log in करने के लिए First Option में अपना मोबाइल नंबर type करे फिर >> फिर second option में अपना password डाले >> अब Log in पर क्लिक कर दीजिए।  ।

Step 2

  1. अब आपके पेटीएम के Account खुल चुके हैं  । Menu bar के नीचे बहुत से Service के option दिखाई दे रहा होगा उनमे से Electricity वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  2.  Select State : इस Option में आप अपने राज्य को चुनिए जिस राज्य के आप बिजली के बिल जमा करना चाहते हैं।
  3. Select Board : यहाँ पर आप अपने बोर्ड को चुनिए आपके क्षेत्र में जो company bijli supply करती है उसको चुने ।
  4. CA Number /CON ID : इसमे आपको अपने Consumer Id डालने हैं। यह id 10 अंको के होते हैं यह आपको बिल वाले रसीद पर देखने को मिल जाएंगे।
  5. अब Proceed के option के ऊपर Click करे ।
  6. अब देख सकते हैं की आपके screen पर electricity के  Bill show कर रहे होंगे अब proceed to pay पर क्लिक करे ।
  7. अब फिर एक ऑप्शन खुलेगा Promo code अगर आपके स्क्रीन के ऊपर bill payment से जुड़ी कोई promo code हो तो लगा सकते हैं अन्यथा उसे छोड़ दे और proceed to pay Rs.200.00 पर क्लिक करें।

Step 3

  • अब payment करने के Option खुल गया होगा । आप किस माध्यम से Payment करना चाहते हैं उसे चुनिए । उदाहरण के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग इनमें से किसी भी एक का चुनाव करे।  जैसे कि मैंने यहाँ Debit Card को चुना हूँ ।
  1. Card Number : यहाँ अपने Debit Card Number यानी ATM के 16 अंको के Number type करे ।
  2. Month/MM : यहाँ अपने डेबिट कार्ड के Last Date को लिखे।
  3. Year/YY : इसमें आप अपने ATM/डेबिट कार्ड के Last year को लिखे।
  4. CVV : इस Option में अपना CVV Number डाले । यह आपके ATM Card के पोछे रहता है जो कि 3 अंको का होता है
  5. अब Finally ! Pay Now
Step 4
  1. अब आपके बैंक एकाउंट में Registered Mobile Number पर एक OTP जाएगा उसे OTP वाले Option में दर्ज करे।
  2. अब Submit वाले Option के उपर Click कर दीजिए ।

अब आपके Bijli का bill successfully payment हो गया है।  आपके Screen पर इसका रसीद भी दिखाई दे रहा होगा ।

 

तो फ़्रेंड्स, उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट paytm से bijli का Bill कैसे जमा या Pay करे ? के बारे में पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो गया होगा।  अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी तरह के सवाल है तो Comment करे ताकि हम आपकी हेल्प कर सके  ।

साथ ही अगर आपको ये जानकारी पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरते हैं अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से शेयर जरूर करिये । ताकि उसको भी इसके बारे में पता चल सके । साथ ही आप हमारे Regular मेंबर बनना चाहते हैं तो हमारे Facebook page को लाइक करें ।

Leave a Comment