instagram Account Ki Profile Setup Kaise Kare : आज की इस शानदार पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूँ कि अपने इंस्टाग्राम Account की Profile की Setup कैसे करे ? जैसा की फ्रेंड्स आपको तो मालूम ही होगा कि जब भी हम अपनी खुद की New Instagram Id बनाते हैं तो वह पूरी तरह से Default और खाली होता है जो की देखने मे काफी साधारण सा लगता है ।
इसे आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि माना कि आपने कोई Shop डाला और उसमें कोई सामान नही डाला तो वो बिल्कुल खाली सा लगेगा ना ? अगर उसमे हम जो भी जरूरत के सामान हैं वो डाल देते हैं तो उसका Look काफी अच्छा लगने लगता है ।
इसी प्रकार जब आप अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल को Setup करके उसमें जरूरी चीजें Add कर देते हैं तब आपकी इंस्टाग्राम Profile की Look काफी Attractive हो जाती है।
जिससे न कि सिर्फ आपके Profile की Look बढ़ती है बल्कि आपकी Profile Setup Complete होने से आपकी Followers भी बढ़ने लगती है। इसलिए आप अपने Profile की Important Settings को Setup जरूर करे ।
दोस्तों अगर आप अभी-अभी अपना इंस्टाग्राम Account बनाये हुए हैं और इंस्टाग्राम पर आप बिल्कुल नए हैं तो आपको instagram Account की Profile Setup करना नही आता होगा ।
So इसलिए यहाँ मैं इस पोस्ट को लेकर आया हुँ जिसमें हम Instagram Account के A to Z Settings को Setup करने का तरीका बताया हूँ । So इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।
- Related Post : instagram Password Forget या Reset कैसे करे ? 2022 ( Hindi )
- Instagram पर Account कैसे बनाये 2022 ( Hindi )
Instagram Account की Profile Setup कैसे करे ? | How to Setup instagram Account Profile ( Hindi )
देखो फ्रेंड्स Instagram Account के Profile Settings को Complete करने के लिए आपको कई सारी Option में जाकर उसे सही करना पड़ेगा । जैसे कि – Username, Your Profile Name, Bio , Website Link, Emails , Profile Pictures आदि को आपको बारी-बारी से सेटअप करना पड़ेगा ।
तो आइए सबसे पहले हम अपने Username को सही से Settings करना जानते हैं जो कि देखने मे VIP और Professional लगे ।
# Username Add करे |
दोस्तों जब भी हम कोई नया Instagram Account बनाते हैं तो सबसे पहले हमें उसकी Username की जरूरत पड़ती है। दोस्तों आपकी Username आपकी इंस्टाग्राम एकाउंट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है ।
आपकी Username ही इंस्टाटग्राम पर लोगों को Show होती है। इसके अलावा जब भी कोई लोग आपको Instagram पर Search करना चाहेगा तो वो आपकी Username के द्वारा ही आपको Search कर पायेगा ।
So इसलिए आप अपने Username को Professional रखिये । यहाँ पर मैं आपको Username रखने के लिए कुछ टिप्स देता हूँ जिसका इस्तेमाल करे ।
# Username Tips :
दोस्तों आप जब भी अपना Username रखे तो आप अपनी Business की नाम या अपनी Personal नाम का इस्तेमाल करे और इसके पहले आप Official. का उपयोग जरूर करे ।
उदाहरण के लिए मैं अपनी Instagram का Username Business के नाम से रखा जैसे कि मेरे Blogs का नाम Ajay K Blogs है तो मैं अपनी Username – Official.AjayKBlogs रखा जो कि देखने मे और सुनने में भी काफी अच्छा और Pro लग रहा है सो आप भी कुछ इस Type से रख सकते हैं ।
दोस्तों अगर आप अपनी इंस्टाग्राम Account की Username को Change करना चाहते हैं तो इस Steps को Follow करे ।
● Instagram Account को Open करे >> Profile Section में जाये >> अब Edit Profile पर क्लिक करे >> फिर Username के Option में जाकर Username को Change कर सकते हैं ।
# Change Your Profile Pic
दोस्तो जिस प्रकार आपकी इंस्टाग्राम Account की Username महत्वपूर्ण होती है ठीक उसी प्रकार या यूं कहें तो उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी Profile Pictures ही होती है । आप जब भी अपना Instagram Id बनाये तो उसमें अपनी प्रोफाइल पिक्चर जरूर जोड़े ।
क्योंकि जब आप अपनी Profile Picture Add कर देते हैं तब आपकी Profile Picture सभी को Show होने लगती है इससे आपके जान पहचान के लोग तुरंत आपको पहचान लेते हैं और Follow कर देते हैं ।
आप जब भी अपना Profile Picture Add करे तो अपने pic को Filter जरूर Add करे Filters के इस्तेमाल करके आप अपने Photo को और भी सुंदर और बेहतरीन बना सकते हैं ।
1.प्रोफाइल पिक्चर में Filters जोड़ने के लिए Profile Section में जाये >> Edit Profile पर टेप करे >> अब Change Profile Photo पर क्लिक करें ।
2.अब Upload Photo पर क्लिक करें >> इसके बाद अपनी Gallery से उस Photo को Select करे जिसमे Filters effect जोड़ना चाहते हैं अब नीचे आपको 2 Option मिलेगा Edit और Filter का आप Filter पर क्लिक करे >> अब जो भी Filter Add करना चाहते हैं उसे Select करे और Save पर क्लिक करे ।
# Add Complete Your Name
अब बात आती है कि जिससे लोग आपको जान सके कि आपका नाम क्या है जी हाँ दोस्तों । वैसे तो बहुत सारे लोग Username में कुछ रखते हैं और नाम मे कुछ और रखते हैं तो इससे कोई फर्क नही पड़ता है कि आप दोनों जगहों पर क्या रखते हैं।
मैंने तो कई सारे लोगों को देखा हूँ कि अपने नाम मे सिर्फ First Name ही Add किया होता है। जबकि आपके नाम Complete होनी चाहिए मतलब की आपका Full Name Add होनी चाहिए ।
इसीलिए दोस्तों नाम के बारे में यहाँ मैं आपको कुछ बाते बताना चाहता हूँ कि आप जब भी अपना नाम डाले तो वहाँ पूरा नाम यानी कि नाम के साथ आप अपना Title भी जरूर जोड़े ।
जैसे कि मेरा नाम – Ajay Kumar Gupta है तो मैं अपने नाम के Option में Ajay Kumar Gupta डालूँगा ।
ऐसा की नही सिर्फ Ajay डालकर छोड़ दुंगा चाहे तो वहाँ मैं 2 शब्दों का नाम भी रख सकता हूँ जैसे कि – Ajay Gupta रख सकता हूँ । लेकिन सिर्फ Ajay रखना सही नही रहेगा इसलिए आप जब भी अपना नाम रकहे Full Name जरूर Add करे।
Note : एक बार नाम बदलने के बाद आप फिर से दोबारा अपना नाम 14 दिनों के बाद ही बदल सकते हैं ।
# Add Your Website Link
दोस्तों अगर आप अपनी Profile को सच में Attractive बनाने चाहते हैं तो अपनी Profile में वेबसाइट का लिंक जरूर Add करिए अगर आपकी कोई वेबसाइट नही है तो आप अपनी Youtube Channel की Link भी Add कर सकते हैं ।
अगर वो भी नही है तो आप जो भी Social Networking Sites के link Add करना चाहते हैं वो यहाँ पर Add कर सकते हैं। या तो आप Facebook , Pages, Twitter, LinkedIn, इत्यादि के Profile link को Add कर सकते हैं ।
वैसे बहुत सारी सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं आप जो भी Use करते हैं और उसकी Followers बढाने चाहते हैं या उनको Promote करना चाहते हैं तो उसका लिंक यहाँ पर Add कर सकते हैं ।
# Add Your Bio information
इन सभी Option मे से सबसे ज्यादा matter जो रखता है वो है Bio का Option आपको बता दें कि लगभग 90% Instagram Users के Profile के Bio Add होने के कारण ही उसके Profile Complete और Attractive दिखता है।
दोस्तों Bio को Add करने पर कोई भी Users आपके बारे में जान सकते हैं। इससे Instagram पर लोगों के साथ आपकी अच्छी Relation बनी रहती है साथ ही Followers बढ़ने में भी काफी सहायता मिलती है ।
1.दोस्तों अपनी Bio Add करने के लिए इस Steps को Follow कीजिये । Instagram को Open करे >> Profile Section में जाये >> Edit Profile पर क्लिक कीजिए >> अब Bio के Option में जाये ।
2.अब जो भी Bio में Add करना चाहते हैं वो यहाँ पर Add करे । दोस्तों Bio में आप अपने बारे में लिख सकते हैं कि जैसे कि आप क्या करते हैं Student हैं या कोई Businessman हैं या आप कुछ और हैं वो यहाँ पर लिख सकते हैं ।
3.आपको बता दें कि Bio में आप #Hashtag और Stickers वगेरह भी Add कर सकते हैं। अपनी Bio में HashTag को जोड़ने के लिए # को Type करके Text को Add करे इससे आपकी Words जो है वो Hashtag में Convert हो जाएगी ।
4.आपको बता दें कि आप अपनी Bio में अपनी Social Profile की link भी Add कर सकते हैं ।
# Add Your Email Address
दोस्तों इन सभी Settings के बाद का जो भी Option आता है वो है Email Address की आप अपने Profile में अपना Email Address को जरूर add करे । Email Address को Add करने पर आप अपनी Instagram Account में Email के द्वारा भी Log in कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप एक Social Influencer या Businessman है तो आपके लिए Email Add करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा क्योंकि जब आप अपने Profile से Email को Show कर देंगे तो इससे लोग आसानी से आपसे Contact कर पायेगा ।
इस पोस्ट में आज आपने सीखा की इंस्टाग्राम एकाउंट की सारी Setup कैसे करे ? इसके साथ ही मैनें Instagram Account की A to Z Settings को Add करना भी सिखाया ।
दोस्तों i hope आज की ये Article आपको काफी अच्छा लगा होगा So अगर आपको ये Article Instagram Profile की सभी Settings को Complete कैसे करते हैं ? पसन्द आती है तो इसे शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में अपना सवाल लिखकर हमें भेजे मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा ।