Facebook पर किसी भी Friends को Tag कैसे करे ?

What is Facebook Tags In Hindi : जैसा कि मैंने अपनी पिछली आर्टिकल में आपको बताया था कि Facebook पर लाइक कैसे बढ़ाएं उस पोस्ट को आप सभी लोग ने काफी अच्छा रेस्पॉन्स दिया। अगर उसे पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ नीचे से पढ़ सकते हैं।

दोस्तों आज भी मैं आपके लिए फेसबुक से Related ही पोस्ट लेकर आया हूँ। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताउंगा की Facebook Tags क्या होता है और Facebook पर किसी भी friends को Tag कैसे करे ? इन हिंदी ।

दोस्तो अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा की आपके Facebook Account में पोस्ट करते समय पर एक टैग्स का ऑप्शन आता है। तो क्या आपने सोचा है कि यह जो Tags का Option होता है इसका क्या काम होता है और यह कैसे काम करता है ? इसको किस तरह से हम इस्तेमाल कर सकते हैं ? दोस्तो इन सभी चीजों की जानकारी हम इस पोस्ट में आपको देने वाला हूँ।

इसीलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि आप हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए जिससे कि आपको Facebook Tags की पूरी जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए हम आगे की और बढ़ते हैं और जानते हैं कि फेसबुक टैग्स क्या होता है और कैसे काम करता है ? पूरी जानकारी हिंदी में !

Facebook par kisi ko tag kaise kare 2023

फेसबुक टैग्स क्या है ? | What is Facebook Tags 2022 in Hindi |

फेसबुक टैग्स Facebook का ही एक प्रकार का Features है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हम अपनी Facebook Post में Friends को Add करने का काम करते हैं ।

फेसबुक टैग्स को हम आसान भाषा मे कहे तो यह आपकी उस पोस्ट में लोगों को जोड़ने का कार्य करता है, जिसे आप उस पोस्ट में Tag करते हैं ।

इसको हम यहाँ प्रैक्टिकल करके समझते हैं जैसे कि आपने कोई पोस्ट creat किया और उस पोस्ट में आपने अपनी किसी दोस्तों को Tag कर दिया तो वह पोस्ट आपकी प्रोफाइल के साथ-साथ उन Friends के Profile पर भी show करने लगेगा जिन फ्रेंड्स को आपने Tag किया है ।

इतना ही नही जब भी कोई आदमी उस Friends की Profile को Open करेगा , जिसको आपने अपनी पोस्ट में टैग किया था तो उस व्यक्ति को आपकी वह पोस्ट दिखने लगेगी।

इसके साथ ही वहाँ पर आपका नाम और आपने जितने भी मित्रों को टैग किये हैं उन सबकी नाम के एक साथ लिखा रहेगा ।

Facebook Tags इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? | Why to Use Facebook Tags in Hindi |

Facebook पर “फेसबुक टैग्स” का उपयोग मुख्य रूप से अपने खास मित्र, परिवार के सदस्य , रिश्तेदार आदि को अपने पोस्ट में एक साथ जोड़ने के लिए उपयोग करते हैं ।

फेसबुक टैग्स का उपयोग हम विशेष रूप से अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ Celebrate, Party किये हुए, Function और छुट्टियां आदि मनाए गए में साथ मौजूद लोगों को एक साथ पोस्ट में जोड़ने के लिए भी करते हैं। जिससे अन्य लोगों को भी पता होता है कि आप जिन लोगों को टैग किये हैं वो सब आपके साथ था।

फेसबुक पर किन-किन फ्रेंड्स को Tag करना चाहिए ? | Which friends should we tag on Facebook? |

वैसे अगर हम फेसबुक पर फ्रेंड्स को टैग करने की बात करे तो आप फेसबुक पर किसी भी फ्रेंड्स को आप अपनी पोस्ट में Tag कर सकते हैं यह कोई जरूरी नही है कि सिर्फ अपने जान-पहचान और रिश्तेदारों को ही टैग कर सकते हैं।

यहाँ पर मैं आपको एक महत्वपूर्ण बातें बताना चाहूंगा कि आप अपनी Friends में किसी भी अनजान व्यक्ति को Tag न करे । सिर्फ आप अपने दोस्तों और परिवार वाले आदि को ही Tag करे ।

क्योंकि अगर मान लीजिए आपने कोई पोस्ट किया और उस पोस्ट में किसी अनजान व्यक्ति को टैग कर दिया अब यह पोस्ट तो उस अनजान व्यक्ति के प्रोफाइल पर भी शो करने लगेगा ।

ऐसे में उसके कोई भी करीबी आदमी जब उसकी प्रोफाइल को खोलेगा तो उसे आपकी भी पोस्ट दिखेगा ऐसे में उन व्यक्ति को जिसे आपने टैग किया है उसे आपकी पोस्ट उसकी प्रोफाइल पर होना अच्छा नही लगेगा।

इस स्थिति में वो व्यक्ति अपनी प्रोफाइल की Tag की Option को Off कर देगा या आपको ब्लॉक कर सकता है इसलिए याद रहे अनजान व्यक्ति को टैग न करे तो अच्छा रहता है।

Facebook पर Friends को Tag करने के फायदे ? | Benefits of tagging friends on Facebook? ( Hindi )

अभी तक तो हम Tags की उपयोगिता और जरूरी के बारे बात किये आइये अब हम Tags के क्या-क्या फायदे होते हैं उनके बारे में बात कर लेते हैं।

दोस्तों फेसबुक पर टैग्स करने के वैसे अनेकों फायदे हैं लेकिन यहाँ पर मैं आपको टैग्स के कुछ important पॉइंट बता दे रहा हूँ जिसे आप Tags करने से पहले जान पाए।

1.Increase Your Post Likes :            Facebook पर टैग्स करने के ये भी फायदे हैं कि आप जिस पोस्ट में फ्रेंड्स को टैग किये हैं उस पर ज्यादा से ज्यादा लाइक भी ला सकते हैं।

क्योंकि टैग्स करने से आपकी वह पोस्ट आपकी मित्रों के साथ-साथ multiples People के पास पहुंच जाती है। जिससे 100% लाइक्स आने की सम्भावना बढ़ जाती है।

2.Viral Your Post in Some Time
इतना ही नही अगर आपकी वह टैग वाली पोस्ट कोई तस्वीर और वीडियो से सम्बंधित होती है तो वायरल होने का चांस भी बन जाता है।

वैसे तो आपको पता ही होगा कि आये दिन आपने देखा होगा कि कितने सारे फ़ोटो ओर वीडियो बस कुछ ही दिनों में वायरल हो गई यह सब इसी ट्रिक्स वगेरह का इस्तेमाल करते हैं।

3.increase Your Post Comments
अगर आपकी पोस्ट मजेदार और लाजवाब होती है तो आपकी पोस्ट पर कमेंट आने भी शुरू हो जाते हैं इतने कमेंट आएंगे की आप किसी के रिप्लाई तक नही कर पाओगे । इसके साथ ही आप अपने पोस्ट पर अनेकों प्रकार के चुटकुले, फनी, मजेदार कॉमेंट करते हुए देखेंगे ।

4.Promote Your Business & Brand throw Tags :
अगर आपकी कोई product और brands है तो आप Tags के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी बिजनेस brands को free में quickly Grow कर सकते हैं।

जब आपकी प्रोडक्ट और brands Promote होगी तो जाहिर सी बात है कि आपकी मुनाफा भी ज्यादा होगी।

Tags इस्तेमाल करने के नुकसान ? | Disadvantages of using Tags ? |

जिस प्रकार Tags इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं उसी प्रकार Facebook पर Tags इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी है जिसे आपको जान लेना चाहिए तभी आप टैग का सही इस्तेमाल कर पाएंगे।

1. Do not tag unknown person
याद रहे किसी भी Unknown person को कभी भी Tag न करे क्योंकि हर आदमी का अलग – अलग पसन्द होता है और वह अपनी पसंद के अनुसार ही अपने प्रोफाइल पर पोस्ट करते हैं।

2.Can block you or report your profile on Facebook
अगर आप किसी के मना करने के बावजूद भी अगर आप उसे बार-बार अपनी पोस्ट में Tag करते हैं तो वह आपको Facebook पर ब्लॉक कर सकता है।

इससे भी बड़ी बात है कि वह आपकी प्रोफाइल की Report कर सकते हैं अगर जब आपकी प्रोफाइल पर ज्यादातर रिपोर्ट आने लगती है तो इससे आपकी id Facebook से remove हो जाती है। जो आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो जाता है।

तो ये था फेसबुक पर टैग के कुछ नुकसान उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आ रही होगी अगर पसन्द आ रही है तो अभी हमारे Youtube Channel को Subscribe करे इसके किये नीचे subscribe पर क्लिक करे  👉 ।। Subscribe ।।

Facebook पर Friends को Tag कैसे करे ? | How to Tag Friends On Facebook

सबसे पहले अपने मोबाइल से Facebook App को Open करे और अपनी आईडी पासवर्ड से लोग इन करे।

Step1.अब आपको आपके Facebook एकाउंट में सबसे ऊपर Top Bar में पोस्ट Creat करने का Option दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे।

2.अब एक Text Box Open होगा जिसमें आपको लिखने के लिए Suggest किया जाएगा । आपकी मर्जी आप जो भी लिखना चाहते हैं वो लिख सकते हैं।

Facebook-tag-kaise-kare-2022-hindi

इसके साथ ही पोस्ट में आप वीडियो आदि भी add कर सकते हैं आप अपनी अनुसार जैसा पोस्ट बनाना चाहते हैं वैसा बना लीजिए ।

3.अब नीचे में एक 👤 Tag People का Option दिखेगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।

Facebook-tag-kaise-kare-2022-hindi

4.आपके सामने टैग करने के विकल्प खुल चुके हैं आप Search Bar में क्लिक करके जिस भी Friends को Tag करना चाहते हैं उसको Search करके Tag कर सकते हैं ।

5.अब आप देख सकते हैं कि आपके सामने आपकी Friends की List Open हो जाएंगी । आप जिस भी फ्रेंड्स को Tag करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके Select करे और उसे अपनी पोस्ट में Tag कर सकते हैं।

इसके ठीक ऊपर Search का भी एक ऑप्शन दिखेगा उसमे आप अपने किसी भी friends को सर्च करके उसे manually Tag कर सकते हैं।

6.Selected आप जिन भी Friends को Tag किये हैं उन सभी की लिस्ट आपको यहाँ पर show होगी साथ ही उसकी Profile image भी दिखेगी।

7.जब आप सभी को Tag कर दे तो आपको एक Back का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे । अब आपके सामने उन Friends की Numbers show होंगी जितने को भी आपने Tag किया है। इसके ठीक बाद आपको Post का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे।

Facebook-tag-kaise-kare-2022-hindi

Great 👍 😊 अब आपकी पोस्ट Upload हो चुकी है और जिन लोगों को आपने Tag किया है वो Tag भी हो चुका है You can see … 👌

उम्मीद है कि यह स्टेप आपको अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा तो इसी स्टेप को वीडियो में देखने के लिए आप अपनी चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए नीचे बटन दबाये 👉 << Subscribe >>

ये था फेसबुक पर टैग्स करने का तरीका ! कैसा लगा यह पोस्ट हमारे कमैंट्स बॉक्स में कॉमेंट्स करना मत भूलियेगा । दोस्तों मैं हमेशा से कोशिश करता हूँ कि आपको जिस बारे मे जानकारी दे बेहतर जानकारी प्रदान कर सकूं और आपकी अच्छी तरह से हेल्प कर सकूं ।

सो इसी कारण से मैं आपलोगों के लिए Telegram Community बनाया जहाँ आप हमसे जुड़ सकते हैं । अभी नीचे लिंक से जॉइन करे ।

👉 ।। Join Telegram  ।।

इसके साथ ही Facebook Tags kya hota hai और Facebook Par Tags kaise kare से से सम्बंधित आपका किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताये मैं आपकी हेल्प करूँगा धन्यवाद ।

मिलते हैं फिर किसी नए पोस्ट में तबतक के लिए मुस्कुराते रहिये ! 😊

Leave a Comment