Facebook Profile Picture Change/Update कैसे करे

How to Update & Change Profile Picture in Facebook 2023 Hindi : इस पोस्ट से पहले हमने आपको Facebook Tags क्या होता है ? और Facebook Tags का इस्तेमाल कैसे करे ? के बारे में Complete जानकारी दिया था । अगर आप इसके बारे में Detail से जानना चाहते हैं तो लिंक नीचे है ।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook Profile Picture Kaise Change kare ? How to Change Facebook Profile Picture 2022 in Hindi । जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही होंगे कि फेसबुक पर एक ही Profile Picture का होना अच्छा नही लगता है ।

Facebook Profile kaise change kare 2023
Facebook Profile kaise change kare 2023

इसलिए हम समय-समय पर अपनी Profile Picture को Change करना चाहते हैं ताकि आपके लिए आपकी प्रोफाइल अच्छी बनी रहे । लेकिन अब परेशानी क्या होता है कि फेसबुक पर पहले के अनुसार अब बहुत सारे Extra Features को फेसबुक में Add कर दिया गया है जिसके कारण हमें पता ही नही चल पाता है कि कौन सा प्रोफाइल पिक्चर चेंज करने का ऑप्शन है ?

ऐसे में अगर हम चेंज भी करने की कोशिश करे तो गलत ऑप्शन Choose करने से आपकी Facebook Setting भी बिगड़ सकती है। इसलिए आपके पास में Facebook पर Profile Picture Change Karne Ka Sahi Tarika होना चाहिए ।

सो इसिलिये आज मैं आपको इस पोस्ट में Facebook Profile Picture क्या होता है और फेसबुक में प्रोफाइल पिक्चर कैसे Change किया जाता है ? इन सभी की जानकारी Step by step और सही तरीका से बताऊंगा । जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

सूचना : इस पोस्ट की steps को Videos में देखने के लिए अभी हमारे चैनल पर जाए लिंक नीचे है । https://m.youtube.com/channel/UChfvCDVktPJZUIaHN1-lwdg

फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर क्या होता है ? | What is Facebook Profile Pictures 2022 in Hindi |

Facebook Profile pictures आपकी फेसबुक Account की Main Pic होती है । यू कहा जाए तो सबसे बड़ी चीज आपकी प्रोफाइल पिक्चर ही होती है। आपको बता दें कि जब भी कोई व्यक्ति आपके Facebook profile को Open करता है तो सबसे पहले आपकी प्रोफाइल Picture ही देखता है ।

इतना ही नही जब भी आपकी Facebook id किसी व्यक्ति की Friends suggestion list में show होती है तो वहाँ भी सबसे पहले आपकी प्रोफाइल picture ही show होती है ।

यू आसान भाषा मे कहा जाए तो आपकी Facebook profile Picture हीं आपकी फेसबुक आईडी की पहचान होती है। इसे देखकर ही कोई आपको जान पाता है वरना आपके नाम के तो कितने लोग हैं ।

फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाने के फायदे ? | What is Benefits of Adding Profile Picture On Facebook |

वैसे अगर हम फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर लगाने की फायदे के बारे में बात करे तो आपको बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में मैं नीचे discuss करने जा रहा हूँ ।

1.Better Look Your Profile
पहली फायदा जो है वो ये हैं कि जब आप अपने फेसबुक में प्रोफाइल पिक्चर ऐड कर देते हैं तो इससे आपकी Profile की look काफी शानदार लगने लगती है।

इसे कुछ इस तरह से समझ सकते हैं जैसे कि आपने कोई घर बनाया लेकिन उसमें कोई लोग नही रह रहे हैं तो वो घर कैसा लगेगा सुना ही ना उसी प्रकार आपकी बिना प्रोफाइल पिक्चर के आपकी फेसबुक एकाउंट सुना लगेगा ।

2.Complete Account ✔
जब आप अपनी फेसबुक एकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को लगा लेते हैं तब आपकी Account पूरी तरह Complete दिखने लगती है। लेकिन जब आप Profile Pic नही लगाते हैं तो आपकी एकाउंट अधूरी दिखती है ।

3.increase Your Friends
जब आपके एकाउंट पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर्स show होने लगती है तब आपके Friends increase होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है क्योंकि बहुत सारे आपके जान-पहचान के जो लोग हैं वो आपके Pic को देखकर ही आपसे Connected होता है।

तो अभी आपने सीखा फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर क्या होता है और फेसबुक एकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर लगाने के क्या सब फायदे होते हैं ? चलिए अब हम प्रोफाइल पिक्चर बदलना सीखते हैं ।

दोस्तों पोस्ट पसन्द आ रही है तो 1 मिनट निकालकर हमारे YouTube Channel को subscribe भी जरूर कर लीजिए। 👉 >> सब्सक्राइब <<

Facebook Profile Picture Kaise Change Kare ? | How to Change Facebook Profile Pictures 2022 in Hindi

First Steps : सबसे पहले अपने मोबाइल से फेसबुक एप्प को Open करे और अपनी User Id एवं Password से Log in करे ।

Step 2 .अब Right Side में आपको 3 Dot का एक Option दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करें।

3.अब जैसे ही इसके ऊपर क्लिक करेंगे See Your Profile का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है।

Facebook-Profile-name-change-kaise-kare-2022-me

4.अब आप देख सकते हैं कि आपका प्रोफाइल खुल चुका है। Profile Picture Change करने के लिए Camera के Icon पर क्लिक करे । अब एक विकल्प और दिखाई देगा इसमे से आप Select Profile picture के ऑप्शन पर टाइप करें ।

5.आपके सामने Profile Picture Add करने के लिए सभी Option आ जायेगा। आप इनमें से किसी भी Option के द्वारा Profile Picture Change कर सकते हैं।

6.CAMARA ROLL : इस ऑप्शन के द्वारा आप कैमरा से अभी Photo Pic करके डाल सकते हैं। इसके साथ ही नीचे आपकी Gallery के सभी Recent Photo भी दिखाई देगा आप चाहे तो वहाँ से भी फ़ोटो Choose कर सकते हैं।

Note : अगर आप Camera Roll के अलावा और भी बांकी Option के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे चैनल पर जाइये इसके बारे में Videos डाला हुआ है।

Channel Link 👉 AjayKBlogs 💻

7.प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट होने के बाद आपकी फ़ोटो Facebook के Frame में Add हो जाएगा वहाँ से आप अपने image को Crop भी कर सकते हैं या इसे छोड़ भी सकते हैं ।

Facebook-Profile-name-change-kaise-kare-2022-me

8.इसके बाद Finally Save के Option के ऊपर क्लिक कर दीजिये । अब बस कुछ ही मिनटों में आपकी Profile Picture Change हो जाएगी जिसकी नोटिफिकेशन आपके मोबाइल के Screen के Top bar में दिखेगा ।

Facebook Profile name change kaise kare 2022

बधाई हो ! 😊 अब आपने सफलतापूर्वक अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट कर चुके हैं ।

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लग रही होगी तो जल्दी से आप अपनी Youtube चैनल पर जाए और चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ।

        👉  ⇒ Subscribe

तो दोस्तों देखा हमने कितनी ही आसानी से अपनी फेसबुक के Profile Picture को change कर लिया । मित्रों ऐसे ही और भी मजेदार टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप 👉  AjayKBlogs Group को Join करे और अपनी कोई भी सवाल का जवाब 5 मिनटों में पाए ।

 

I hope अब आप समझ चुके हैं कि Facebook प्रोफाइल क्या होता है और फेसबुक प्रोफाइल कैसे चेंज करते हैं ? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों से व्हाट्सएप्प पर शेयर करे ।

इसके साथ ही अगर आपको Facebook Par Profile Picture kaise Change karte hain वाली स्टेप समझ मे नही आया तो आप बेझिझक हमें कमेंट में पूछ सकते हैं ।

मैं आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ क्योंकि हमारी Audience ही हमारे लिए सबकुछ है। जो भी है वो आपसे ही हैं । तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं फिर किसी नए पोस्ट के साथ तबतक के लिए मुस्कुराते रहिए और लोगों को भी मुस्कुराना सिखाते रहिये Love You All 😊 👍

Leave a Comment