Facebook पर Likes कैसे बढ़ाएं ? Daily 10k Likes

Facebook Par Likes Kaise Badhaye 2023 : Hello दोस्तों क्या आप अपने Facebook पर Likes बढ़ाना चाहते हैं ? क्या आप अपनी फेसबुक पोस्ट की लाइक्स को पहले के मुकाबले और भी increase करना चाहते हैं ? तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना बिल्कुल भी नही भूलियेगा ।

क्योंकि यह पोस्ट Specially मैं आपके लिये ही बनाया हूँ। दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूँ कि 2023 में Facebook पर लाइक्स कैसे बढ़ाएं , Facebook पर Like बढ़ाने के तरीके , How to increase Facebook Likes 2023 ( Hindi )Facebook par likes kaise badhaye

 

इसिलिये मैं आपसे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने का रिक्वेस्ट कर रहा हूँ। अगर आप हमारे इस Post को पूरा पढ़ते हैं तो आप 💯 ✔ अपनी Facebook पर Likes को increase यानी बढ़ा कर सकते हैं।

दोस्तो आज के टाइम पर भारत मे फेसबुक काफी पॉपुलर और ट्रेंड हो चुकी है। Facebook न सिर्फ India में ही बल्कि अन्य सारी देशों में भी अन्य सोशल साइट्स के मुकाबले काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है।

अगर ऐसे में आप भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी अपने फेसबुक पर लाइक्स को जरूर बढ़ाना चाहते होंगे । क्योंकि फेसबुक पर हम इसीलिए पोस्ट डालते हैं कि उसपर लाइक्स आये, Comment आये ।

अगर हमारे पोस्ट या Photo पर लाइक्स नही आते हैं तो हम sad हो जाते हैं । क्योंकि हम इतनी सारी मेहनत से अपनी पोस्ट बनाते हैं, तस्वीरे Creat और Edit करते हैं लाइक्स तो बनता है ना । 😊

लेकिन आपको पता होना चाहिए कि सभी कुछ के उनके कुछ Rules और Tricks होते हैं जिनका उपयोग करने पर ही उसमे आप Better हम better Performance कर पाते हैं।

इसी तरह Facebook पर भी Likes बढ़ाने के कुछ Rules & Tricks हैं जिन्हें आप Follow करके आसानी से अपनी Likes को increase कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में जल्दी जान लेते हैं।

फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने का तरीका 2023 | Facebook Par Likes Badhane Ka Best Tarika 2023

वैसे तो फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं जिनसे आप अपनी लाइक बढ़ा सकते हैं । बहुत लोग तो Auto Liker यानी कि सॉफ्टवेयर के द्वारा अपनी लाइक को बढ़ा लेते हैं लेकिन मैं आपको Recommend करूँगा की इसका उपयोग न करे आप real Like का ही इस्तेमाल करे ।

इसीलिए यहाँ पर मैं आपसे उन्ही तरीके को शेयर करूंगा जिन्हें मैं Personally इस्तेमाल किया हूँ और साथ ही विशेष रूप से कई सारे लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं उन्हें रिजल्ट भी मिला है ।

फेसबुक पर Likes कैसे बढ़ाये 2023 | How to increase Facebook Likes 2023 ( Hindi )

1.Add Your Profile Pictures : बहुत सारे लोग ये गलती करते हैं कि वह अपनी Profile Picture को Add नही करते हैं और वह Default ही रहने देता हैं। जबकि आपको पता होनी चाहिए कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर ही आपकी Facebook id की पहचान होती है।

फ्रेंड्स जब भी आपका कोई फ़ोटो या पोस्ट आपके किसी Friends के Timeline तक पहुंचता है तो उन Friends को आपकी प्रोफइल पिक्चर्स भी Show होता है अगर मान लीजिये की आपकी प्रोफाइल पिक्चर एड नही होता है तो इससे उसको पता नही चलता है कि यह किसका पोस्ट है ।

ऐसे में कोई भी उस पोस्ट को Like नही करता है क्योंकि आपको पता ही होगा कि बहुत से लोग Unknown Person के Post को लाइक नही करता है। इसलिए जब आप अपने प्रोफइल पिक्चर्स को Add कर देते हैं तो इससे आपके सभी पहचान के लोगों की Likes 💯 ✔ आपको मिलने लगती है ।

2.Use Filter Effect On Your Photo : अपने फोटो पर ज्यादा से ज्यादा Likes बढ़ाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है। आप जब भी अपना कोई फ़ोटो पोस्ट कर तो उसमें Filters का इस्तेमाल जरूर करें

 

Filter के Option से आप अपने Photos को और भी सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। इससे आपके उन फोटोज वाली पोस्ट पर लाइक्स मिलने का 95% Chance बढ़ जाती है। अपने फोटोज में Filter लगाने के लिए आप चाहे तो Photo Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप चाहे तो डायरेक्ट Facebook से भी कर सकते हैं।

3.Tag Your Friends & Family : आप जब भी कोई photos या Post अपने Facebook Account पर Upload करे , तो याद रहे कि उन Post में आप अपने जान-पहचान के लोग, Friends और Family को भी Tag करे ।

 

इससे आपको न सिर्फ Likes ही बढ़ेगा बल्कि likes के साथ-साथ Comment और Shares भी बढ़ेगा । क्योंकि जब आप किसी को भी अपने पोस्ट में Tag करते हैं तो , आपका वह पोस्ट उन लोगों के Timeline पर तो पहुंचता ही है , इसके अलावा उसके Profile पर भी show होने लगता है ।

इससे ये फायदा होगा की आपकी वह पोस्ट उन लोगों के फ्रेंड्स को भी दिखने लगेगा जिन लोगों को आपने अपनी पोस्ट में Tag किया है । इससे Likes होने के 2 गुणा बढ़ जाता है ।

4.Like to Other Posts : अपनी पोस्ट पर लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको दूसरे लोगों की पोस्ट को भी लाइक करना होगा न कि सिर्फ अपना ही पोस्ट को लाइक करना है।

 

जब आप दूसरे person की पोस्ट को लाइक करेंगे तो उसको आपके बारे में नोटिफिकेशन जाएगा कि आपने उसके पोस्ट को लाइक किया , इससे अगली बार आप भी जब कोई पोस्ट कीजियेगा तो वो person भी आपके पोस्ट 100% लाइक करेगा ।

5.Comment from Others Post: लाइक के साथ-साथ याद रहे कि दूसरे फ्रेंड्स के पोस्ट पर कमेंट भी करे इससे आपकी दोस्ती की रिश्ते अच्छी बनी रहती है

 

इससे न सिर्फ आपके लाइक ही बढ़ेंगे बल्कि इसके साथ ही आपके पोस्ट के कमेंट्स भी बढ़ने लगेगा। जब भी आप किसी के पोस्ट पर लाइक के साथ-साथ Comment करते हैं तो उस व्यक्ति से आपकी जान-पहचान भी हो जाती है और वो आपके बारे में जानने लगते हैं और आपकी पोस्ट को लाइक करने लगते हैं ।

6.Upload Regular Post : आपको पता ही होगा की किसी भी काम मे बेहतर करने के लिए आपको Regular Update रहना पड़ता है।

इसलिए अगर आप अपनी पोस्ट पर लाइक बढाना चाहते हैं तो आप हमेशा कोशिश करे कि अपने प्रोफइल पर Regular पोस्ट करते रहे, इससे आपकी लाइक की चांस बढ़ जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लाइक मिलेंगे।

7.Upload a Good Post : यह बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है । आपको पता होनी चाहिए कि आपका पोस्ट ही आपके लाइक का कारण बनती है ।

इसलिए हमेशा कोशिश करे कि ऐसा पोस्ट डाले जो की सभी लोगों के लिए अच्छा और सही रहे। जितना ही अच्छा पोस्ट आप डालेंगे उतना ही ज्यादा लाइक्स आपको मिलेंगे । कौन से पोस्ट सभी लोगों को अच्छा लगेगा ये आप खुद तय कर सकते हैं या मैं यहाँ पर कुछ पॉइंट्स दे देता हूँ।

आप कोई शायरी वाले पोस्ट, मोटिवेशनल Quotes, सुभ विचार, पर्व – त्योहार की सुभकामना संदेश , Success Tips आदि शेयर कर सकते हैं। क्योंकि ये सभी विषय लगभग सभी लोगों को ठीक लगता है।

तो ये था अपने फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का तरीका। उम्मीद करता हूँ कि आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी ।

 

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये , Facebook Par Like Badhane Ka Tarika , अच्छा लगा तो आप हमारे YouTube Channel को Subscribe करना न भूलियेगा ।

क्योंकि हमारी ब्लॉग की तरह हम अपनी YouTube चैनल पर भी इसी Type की Videos डालता रहता हूँ। जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

साथ ही दोस्तो अगर आपको Facebook पर लाइक कैसे बढ़ाएं से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं या Facebook App से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में जॉइन करे और पाए सबसे पहले जानकारी !!

।। Join Now ।।

Leave a Comment