Facebook पर किसी भी फ्रेंड्स को Block कैसे करे : यह बात हमारे एक फ्रेंड्स ने फेसबुक पर हमसे पूछा तो हमें बहुत आश्चर्य हुआ कि ऐसा क्या हुआ जो आप Block के बारे में पूछ रहे हैं ? तो जानकारी के बाद पता चला कि उसे कोई Fake Id से परेशान कर रहा था इसलिए वो Block के बारे में हमसे पूछ रहा था।
दोस्तों Facebook पर आए दिन आपको काफी सारे Fake ID देखने को मिलेंगे जो कि आपको बेवजह परेशान करेगा और अभद्र जैसी व्यवहार करेगा उसका बस एक ही Solution है कि उसे आप Facebook पर Block कर दीजिए ।
सो Friends इसलिए आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि Facebook Par Kisi Friends Ko Block Kaise Kare ? How to Block Friends On Facebook In Hindi. दोस्तों जब आप किसी भी Friends को Facebook पर ब्लॉक कर देते हैं तो इससे न ही वो आपको Message कर पाएगा और न ही आपके पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट आदि कर पाएगा ।
इतना ही नही जब आप Facebook पर किसी दोस्त को Block कर देते हैं तो वो न ही उस ID से आपको ढूंढ पाता है और न ही आपसे भविष्य में Connect हो सकता है।
इसीलिए फेसबुक पर जब भी कोई Unknow Person आपको परेशान करे या अभद्र प्रकार से कोई मैसेज करे तो उसे तुरंत आप Block कर दीजिए । लेकिन फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करे ? यह जानकारी तो सभी के पास मौजूद नही होगा न ।
Don’t Worry मैं हूँ न फ्रेंड्स आपको इस पूरे Article में आपको यही बताऊंगा की Facebook Par kisi ko Block Kaise Karte Hain ? वो भी Step by Step करके With Screenshot के साथ जानेंगे ।
इसलिए आपसे Request करता हूँ कि आप कुछ समय निकालकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा जिससे आप बहुत ही आसानी से Facebook पर किसी को भी Block करना सीख जाएंगे ।
Facebook Par Kisi ko Block Kaise Kare ? से पहले हम ये जान लेते हैं कि Block या Blocking क्या होता है और यह कैसे काम करता है ? अगर यह जान लेते हैं तो हम Blocking का सही फायदा उठा सकते हैं।
- यह भी पढ़े : Twitter क्या है ? और Twitter Account कैसे बनाये 2022 ( Hindi )
- Instagram पर Account कैसे बनाये 2022 ( Hindi )
Facebook Block क्या होता है ? | What is Facebook Block In Hindi |
दोस्तो Facebook Block फेसबुक के द्वारा सभी Users को दिया गया एक प्रकार का Features होता है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हम किसी को ब्लॉक करने के लिए करते हैं ।
Block एक ऐसी Features होती है जिसका इस्तेमाल कर आप Facebook पर उपलब्ध किसी भी Person को Block कर सकते हैं।
जब आप फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कर देते हैं तब न ही आप उनके कोई फ़ोटो, Video, Chat , पोस्ट आदि को देख सकते हैं और न ही वो Block वाले व्यक्ति आपके Post, Video , Chat Message आपकी Profile आदि को देख सकता है ।
यहाँ तक कि आपकी Profile भी उसको नही दिखेगा । एक तरह से Blocking का मतलब Disconnect हुआ कि आप उनसे अलग हो चुके हैं।
चलिए अब तो हम ये जान चुके हैं कि फेसबुक पर ब्लॉक क्या होता है और यह कैसे कार्य करता है ? चलिए अब हम अपनी main मुद्दे पर आते हैं और Facebook पर किसी भी Freinds को Block करना जानते हैं ।
- रिलेटेड पोस्ट : किसी भी Facebook Group से बाहर कैसे निकले ?
- WhatsApp chat के Background में Wallpaper कैसे लगाए ? 2022 ( Hindi )
Facebook Friends को ब्लॉक करने का तरीका | Facebook Par Kisi ko Block Karne Ka Aasan Tarika 2022 ( Hindi )
देखिए अगर हम फेसबुक पर किसी भी फ्रेंड्स को ब्लॉक करने की तरीके के बारे में बात करूँ तो इसके मुख्य रूप से 2 तरीके हैं ।
एक तो आप मोबाइल या कंप्यूटर के उपयोग करके कोई भी Browser में जाकर के Facebook में Log in करके किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है कि आप Facebook के Apps के द्वारा Log in करके भी Facebook पर किसी भी Friends को Block कर सकते हैं ।
तो आइए अब हम बारी-बारी से इन दोनों तरीका के बारे में जानते हैं।
- ज्यादा पढ़े जाने वाले : Facebook Password Forget कैसे करे ? | How to Forget Facebook Password 2022 ( Hindi )
- WhatsApp Group Video Call कैसे करे – 2022 ( Hindi )
Facebook Par Kisi Ko Block Kaise Kare | How to Block Facebook Friends 2022 ( Hindi )
1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल से Facebook Apps को Open कर लीजिए । दोस्तों आपके मोबाइल में जो भी Facebook का Apps है उसे Open कर लीजिए यहाँ मैं Demo के लिए Facebook Lite का इस्तेमाल किया हूँ ।
2.Facebook App Open करने के बाद आप अपनी Email , Phone नंबर और Password के साथ Log In कर लीजिये । अगर आप Facebook में पहले से Log In किये हैं तो और भी अच्छी बात है ।
3.अब आपको सबसे ऊपर Search Bar के Option के ऊपर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको उस व्यक्ति का नाम डालकर Search कर लेना है जिस व्यक्ति को आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
4.अब उस Person के नाम के ऊपर क्लिक करके उसकी Profile को Open कर लीजिए जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं ।
5.प्रोफाइल Open करने के बाद आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा इसमे से आपको Right Side में 3 Dot का एक Option दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
6.अब यहाँ पर आपको कई सारी Option दिखाई देगा इसमे से आपको Block के Option पर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप ब्लॉक पर क्लिक करते हैं आपके सामने Blocking का एक Page Open करके आ जायेगा ।
7.इसमे से Blocking के कुछ Information दिया होगा जिसमें ये बताया गया है कि आप जब इस Friends को ब्लॉक कर देते हैं तो क्या-क्या सब चीजें आप और वो नही देख पाते हैं। इसके लिए आप नीचे सबकुछ पढ़ सकते हैं ।
8.अब आपके सबसे नीचे में 2 Option दिखाई देगा एक Block और दूसरा Cancel का तो आपको Finally Block पर क्लिक कर देना है।
9.जैसे ही आप ब्लॉक पर क्लिक कीजियेगा वो Friends आपकी Friend List से Successfully Block हो जाएगा ।
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक पर किसी भी फ्रेंड्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
तो ये तो था पहला तरीका की facebook पर किसी को भी ब्लॉक कैसे करे ? आइये अब हम ब्लॉक करने के दूसरा तरीका को जानते हैं ।
- वायरल पोस्ट : फेसबुक पर नाम बदलने का तरीका | Facebook Par Name Kaise Change Kare – 2022
- WhatsApp Group Delete कैसे करे ? | How to Delete WhatsApp Group 2022 (Hindi)
Facebook पर किसी को Block करने का दूसरा तरीका जानिए हिंदी में |
- सबसे पहले Facebook App को Open कर लीजिए और Right Side में 3 Line वाले Menu Bar के Option दिखाई देगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
- इसके बाद आपको सबसे नीचे Setting का Option दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
- अब आपके सामने कई सारी Option दिखाई देगा आपको इन सभी Option में से Audience and Visibility के Section में जाकर Blocking के Option के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
- अब Blocking की List Open हो जाएगी जिसमें की आपने जिन सभी लोगों को ब्लॉक किये हैं उन सभी लोगों की लिस्ट दिखेगी अगर आपने अभी तक किसी को भी Block नही किया है तो उस लिस्ट में किसी का भी नाम नही दिखेगा ।
- अब आपको Add to Blocked List का एक Option दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
- इसके बाद आपके सामने एक Search Bar का ऑप्शन दिखेगा । दोस्तों आप जिन भी लोगों को Block करना चाहते हैं उसका Name यहाँ Type करे और Search Icon पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको उन नाम के सभी Friends की लिस्ट नीचे आ जाएगी आप जिन भी Friends को Block करना चाहते हैं उसके नाम के आगे Block का Option दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अब Confirm के लिए एक Page Open होगा वहाँ पर Block के सभी details show होंगे और आपको नीचे 2 Option दिखाई देगा एक Block और दूसरा Cancle का आप Finally Block पर क्लिक कर दीजिये ।
वाह क्या बात है बधाई हो 😊 👍 अब आप देख सकते हैं कि आपने जिनको Block किया है वो Successfully Block हो चुके हैं ।
तो इस तरह से आप Facebook पर आसानी से किसी को भी Block कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आज की ये पोस्ट Facebook पर किसी को ब्लॉक कैसे करे ? How to Block On Facebook Friends in Hindi. आपको काफी शानदार लगा होगा । अगर आपको ये शानदार पोस्ट पसन्द आये तो पोस्ट को Share कर दीजिएगा ।
इसके साथ ही Facebook Par kisi ko Block Kaise Kare 2022 पोस्ट से सम्बंधित आपका किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं । तो मिलते हैं फिर किसी नए पोस्ट के साथ तबतक के लिए धन्यवाद ।