mobile phone android apps phone 163065

Facebook Page कैसे बनाये ? Step by Step

Facebook Page कैसे बनाये : हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं फेसबुक पेज क्या होता है और फेसबुक पेज कैसे बनाएं जैसा कि आप सभी लोगों को मालूम ही होगा कि अपनी पिछली लेख में आपको बताया था की फेसबुक क्या होता है और फेसबुक को किसने बनाया ?

 

अगर आप उस लेख को पढ़ना चाहते हैं तो आप यहाँ से पढ़ सकते हैं। तो चलिए हम अपनी मुद्दे पर आते हैं और फेसबुक पेज के बारे में आगे बात करते हैं जैसा की आप सभी लोगों को मालूम ही होगा फेसबुक हमारे सिर्फ भारत के नहीं पूरे वर्ल्ड की सबसे नंबर वन सोशल मीडिया साइट है ।

लोग सिर्फ फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते थे लेकिन अब यह ना की सिर्फ मनोरंजन का एक साधन है बल्कि या अभिनेता नेता आर्टिस्ट और बिजनेसमैन आदि के लिए उसके उसके कला, बिजनेस आदि को प्रमोट करने का एक साधन बन चुकी है ।

हालांकि इसका इस्तेमाल आप फेसबुक अकाउंट के द्वारा भी कर सकते हैं लेकिन फेसबुक एकाउंट के अनुसार आप सिर्फ एक फेसबुक आईडी पर सिर्फ 5000 ही लोगों तक जुड़ सकते हैं लेकिन फेसबुक पेज के माध्यम से ना सिर्फ आप 5000 लोगों तक हीं बल्कि लाखों करोड़ों लोगों तक जुड़ सकते हैं।mobile phone android apps phone 163065

वह भी बिल्कुल फ्री में साथ ही हमें इसका कोई पेमेंट नहीं करना पड़ता है यही तो सोशल मीडिया की ताकत है कि आप अपने टैलेंट को लाखों-करोड़ों लोगों तक बिल्कुल ही मुफ्त में पहुंचा सकते हैं । तो आइए अब हम जान लेते हैं कि फेसबुक पेज होता क्या है और यह कैसे काम करता है और आप अपना खुद का फेसबुक पेज कैसे बनायेंगे ?

फेसबुक पेज क्या है ? | What is Facebook Page in Hindi | 

फेसबुक पेज फेसबुक का ही एक पार्ट है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन अपने ऑडियंस को फ्री में कन्वर्ट कर सकते हैं यानी कि आप अपने लिए ऑडियंस बना सकते हैं ।

साथ ही आप उन ऑडियंस से आप जो चाहे वह कर सकते हैं अगर आपके कोई बिजनेस है तो आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं या आप कोई कलाकार हैं तो आप अपने कला को लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।

या कुछ भी हो आप अपनी सेवा लोगों तक दे सकते हैं अगर हम इसे आसान भाषा में कहें तो हम अपने बिजनेस को ऑनलाइन लोगों तक फ्री में पहुंचा सकते हैं ।

Facebook Page और Facebook Profile में क्या अंतर है ? | 

फेसबुक प्रोफाइल और फेसबुक पेज में यही अंतर है कि फेसबुक प्रोफाइल आप अपने रिश्तेदारों मित्रों और अपने जान पहचान के लोगों से जुड़ने के लिए और साथी उनसे अपनी स्टोरी साझा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन फेसबुक पेज का इस्तेमाल विशेष रूप से बड़े-बड़े हस्तियां लेखक नेता राजनेता आदि अपनी टैलेंट और कला को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं ।

इसके साथ ही जो आदमी बिजनेसमैन होते हैं वह भी अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए और अपनी सेवा पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि फेसबुक में जुड़ने के लिए कुछ लिमिट है लेकिन इसमें कोई भी लिमिट नहीं है आप अनलिमिटेड मैं ऑडियंस बना सकते हैं ।

साथ ही लोगों तक अपनी सर्विसेज को पहुंचा सकते हैं चलिए अब तो हम फेसबुक पेज और फेसबुक प्रोफाइल में अंतर जान चुके हैं ।

Facebook page के फायदे | Benifits of Facebook Page in Hindi |

अब हम Facebook पेज के फायदे के बारे में बात करते हैं कि फेसबुक पेज बनाने के क्या सभी फायदे हैं ?

1. फेसबुक पेज के माध्यम से आप फ्री में अनलिमिटेड Audience क्रिएट कर सकते हैं ।

2. फेसबुक पेज के माध्यम से ना सिर्फ आप अपनी लोकेशन का हीं बल्कि दुनिया भर के लोगों तक जुड़ सकते हैं।

3.Facebook Page पर आप Million से भी ज्यादातर Followers बना सकते हैं ।

4.Pages के माध्यम से अपनी Services को Online लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।

5.फेसबुक page के माध्यम से आप तेजी से अपनी बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं ।

6.इन सभी चीजों के लिए Facebook आपसे कोई Charge नही करता है वो सब बिल्कुल फ्री होता है।

Facebook Page कैसे बनाये ? | How to Make a Facebook Pages In Hindi 2022 |

Step 1 

1.सबसे पहले आप अपने Mobile से Facebook Apps को Open करे ।

2.अब अपनी Email/Mobile Number और Password के द्वारा Facebook में Log in करे ।

3.अब आप अपने Facebook Account में Log in हो चुके हैं ।

4.अब आपको Right Side 3 डॉट का Option दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।

5.यहाँ पर आपको Pages का Option दिखाई देगा उसपे आप टेप करे । जैसे ही आप इसपर टेप करेंगे एक पेज खुल जायेगा ।

 

6.अब Creat के ऊपर क्लिक करे और Get Started वाले विकल्प को चुनिए ।

 

Step 2 

1.Page Name : यहाँ पर आप अपने Pages का नाम डालिये उदाहरण के लिए आप कुछ भी डाल सकते हैं। आप जिस भी चीजों के लिए Pages Creat करना चाहते हैं उसी से related page का नाम डाले ।

2.इसके बाद आप Next वाले Option के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।

3.Which Category best Describes this page ?  इस वाले Option में आप अपनी pages की categories को Select कीजिये ।

 

for examples – मैं खुद का Pages बना रहा हूँ तो मैं Personal Blog को choose करूँगा । so इसलिए आप जिस भी चीज के लिए page बना रहे हैं उस कैटेगरी को सेलेक्ट कीजिये।

अगर आपको वहाँ पर आपकी केटेगरी नही मिल रही है तो आप Search for Categories में अपनी categories को Types करके select कर सकते हैं । इसके बाद आप Next पर क्लिक कर देंगे ।

4. Do you want to add an address ? इस Option में आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई देगा एक Address और दूसरा Town/City/Country का इसमे आपको क्या सब भरना है मैं बता रहा हूँ ।

( A) Address : यहाँ पर आप अपने लोकल Address को डालिये । उदाहरण के लिए आप अपनी Villages , Post आदि का Address डाल सकते हो ।

(B) Town/City/Country : यहाँ पर आप अपने Town यानी शहर को चुन सकते हैं सो जो भी आपकी Town है उसे Select करे । अगर आपकी city नही मिल रही है तो आप Search करके भी select कर सकते हैं ।

इसके बाद आप फिर Next के ऊपर क्लिक कर देंगे।

5.Add images to this Page : यहाँ पर अपने pages की  Cover  image और Profile image add करनी है।

Profile image Add करने के लिए Profile के + Add  वाले विकल्प पर क्लिक करे और अपनी Gallery से Cover image को Upload करे।

इसी तरह Profile images Add करने के लिए Profile के + Plus वाले विकल्प पर क्लिक करे और अपनी फोल्डर से images को Upload कर दीजिए ।

6.अब Simply हम Done के ऊपर क्लिक कर देंगे । जैसे ही हम Done करेंगे हमारी Facebook Page हमारे सामने बनके तैयार हो जाएगी ।

तो अब आप देख सकते हैं कि आपका Facebook Pages बन चुका है । तो इस तरह से आप अपना खुद का Facebook Pages Creat कर सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की खुद का Facebook Page कैसे बनाये 2022 , How to Make a Facebook Page In Hindi 2022 |           i hope यह पोस्ट आपको Helpful लगी होगी ।

अगर थोड़ी सी भी Helpful लगी तो हमारी यह पोस्ट Facebook Page kya hota hai Aur Facebook Page Kaise banaye को Social मीडिया पर share करे ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *