Facebook Group kaise banaye 2023 : आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि Facebook Group kya hota hai Aur Facebook Group Kaise banaye 2023 . जैसा कि आप सभी लोग तो जानते हैं कि फेसबुक पूरे World की सबसे Popular सोशल मीडिया में से एक है । यही कारण है कि आज सबसे ज्यादा समय लोग फेसबुक पर ही बिताते हैं ।
24 घण्टे में हर मिनट लाखों लोग फेसबुक पर Online रहता है । Facebook की User की बात करे तो Million से बढ़कर अब Billion में Convert हो चुकी है।अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Facebook कितनी बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है ।
अगर आप भी कोई ऑनलाइन काम करते हैं या Offline ही आपका कोई Business या Services हैं तो अब आप Facebook Community यानी Facebook Group के माध्यम से पूरे दुनियाँ में हज़ारों ही नही लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।
अब यह कैसे आप लाखों लोगों तक Facebook पर Free में अपनी Business और Services को पहुंचा सकते हैं यही जानकारी हम इस पूरे पोस्ट में शेयर करने वाले हैं।इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Facebook Group क्या होता है और Facebook Group कैसे बनाये , तथा Facebook Group के माध्यम से अपने कोई भी Business या Service को Grow करे तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।
तभी आप इसको आसानी से समझ सकते हैं और Facebook Group यानी Facebook Community के लाभ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं ।
तो चलिए हम अपनी main मुद्दे पर आते हैं ।
Facebook Group क्या होता है ? What is Facebook Group in Hindi |
सबसे पहले तो Facebook Group के जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि की Group क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है ।
Group ग्रुप का मतलब होता है समूह अब समूह उसे कहा जाता है जहाँ की एक से अधिक आदमी का समूह यानी भीड़ हो उसे ही समूह यानी English में Group कहा जाता है।
Facebook पर लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग हैं और साथ ही लाखों की संख्या में Group भी है। साथ ही सभी आदमी अपने-अपने रुचि के अनुसार किसी न किसी Group से जुड़े होते हैं ।
उदाहरण के लिए किसी को Business में रुचि है तो वह Business वाले Group से जुड़ा हुआ है तो किसी को Education में , तो किसी को Coocking में , किसी को Technology में आदि भिन्न-भिन्न विषय पर ग्रुप है।
इसी प्रकार अगर आपका भी कोई business है या आप कोई Online या Offline Services देते हैं तो आप उस विषय से सम्बंधित आप Facebook पर Group बना सकते हैं ।
साथ ही उन Group में उन व्यक्ति को जोड़ सकते हैं जिसको उस विषय मे रुचि हो इससे ये होगा कि जिस व्यक्ति को उस विषय से Services चाहिए तो आपसे खरीद सकता है यानी आप अपने बिजनेस के लिए ऑनलाईन कस्टमर फ्री में बना सकते हैं।
चलिए इसको और इसके फायदे को आसानी से समझते हैं।
Facebook Group बनाने के फायदे | Benefits of Creat a Facebook Group In Hindi |
देखिये देखा जाए तो Facebook पर Group यानी समूह बनाने के अनेकों फायदे हैं चलिए इसको हम विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं ।
1.आप Facebook पर फ्री में अपना ग्रुप बना सकते हैं यानी कि बिल्कुल मुफ्त में बना सकते हैं । फेसबुक आपसे ग्रुप बनाने का कोई भी Charge नही करता है।
2.Facebook Group के माध्यम से आप अपने Busines और Services को पूरे दुनियाँ के लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।
3.फेसबुक ग्रुप के द्वारा आप अपनी Business को बहुत ही जल्द Grow कर सकते हैं।
4.आपके business कहीं भी हो , किसी भी location में हो आप बहुत ही आसानी से अपने Real Customer तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
5.Offline में आप सिर्फ सीमित भर ही Customer बना पाते हैं जबकि Facebook Group के माध्यम से आप Unlimited यानी असीमित Customer Creat कर सकते हैं ।
6.जब आपका Facebook Group होता है तो आपकी Customer खुद आप तक चलके आते हैं न कि आप Customer के पास जाते हैं।
7.इसकी सबसे बड़ी बात है कि आप इतना कुछ फायदे फ्री में ले सकते हैं आपसे इसका फेसबुक वाले कोई चार्ज नही करता है ।
Facebook Group कैसे बनाये ? | How to Make a Facebook Group 2022 (Hindi)
चलिए अब हम फेसबुक पर खुद का Facebook ग्रुप बनाना सीखते हैं ।
Step – 1
1.सबसे पहले आप अपने Mobile से Facebook Apps को Open कर लीजिए ।
2.अब अपनी Email/मोबाइल नंबर और Password के साथ Log in करे ।
Step – 2
1.अब आपको Facebook के Right Side में 3 डॉट का निशान दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करे।
2.अब नीचे Groups का Option दिखाई दे रहा होगा उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।
3.अब आपके Groups वाले के सामने एक Plus + का Icon दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करे ।
अब आपके Screen के सबसे नीचे 2 Option show होगा जिसमें लिखा होगा – Creat a Post और Creat a Group. आप जो है Creat a Group के विकल्प के ऊपर क्लिक करे ।
Step – 3
1.Name Your Group यहाँ पर आपको अपने Group की नाम रखने के लिए बोला जा रहा है सो आप जो भी नाम रखना चाहते हैं वो यहाँ रख सकते हैं।
2.Choose Privacy इस Option में आप अपनी Group की Privacy को Select करे Privacy का मतलब ये हुआ कि आप अपने ग्रुप को Public रखना चाहते हैं या Private रखना चाहते हैं उसको select करे ।
Public – इस Option को Choose करने पर आपकी Group Public हो जाती है मतलब की कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप में पोस्ट कर सकता है, Comment , Like , Share कर सकता है।
Private – इस Option को select करने पर आपकी ग्रुप Private हो जाती है इससे कोई भी व्यक्ति बिना आपकी Permission के आपके ग्रुप में post आदि नही कर सकता है।
सो इसलिए आप अपने अनुसार ग्रुप की प्राइवेसी को सेलेक्ट करे ।
3.अब Simply Creat Group के Option के ऊपर Click कर दीजिए ।
बधाई हो ! 😊 अब आपकी ग्रुप बनकर तैयार हो चुकी है और आपके स्क्रीन पर एक Message भी Show हो रहा होगा जिसमें लिखा होगा ‘Your Group has been created’
4.Invite Members अब यहाँ से आप अपने ग्रुप में लोगों को जुड़ने के लिए उसे Invite कर सकते हैं । आप जिस भी Person को अपने Group में Invite करना चाहते हैं उसके Name के आगे Invite वाले Option पर क्लिक करे और उसे Invite करे। >>
अगर आप किसी ऐसे Person को Invite करना चाहते जिसकी Name show नही हो रहा है तो आप Search for Friends वाले बॉक्स में अपनी फ्रेंड्स का नाम डालकर उसे सर्च करके invite कर सकते हैं।
> अब फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
5.Add Cover Photo – अब इस Option में आपको अपनी Group की Cover photo लगाने के लिए बोला जा रहा है ।
आप Upload Cover Photo के Option पर क्लिक करे और अपनी गैलेरी के फ़ोल्डर्स से Cover image को Upload कर दीजिए और Next वाले पर टेप कर दीजिए ।
अब आपके ग्रुप में Cover photo भी Add हो चुकी है।
6.Describe Your Groups अब इस Option में आपको अपनी Group की Description लिखना है मतलब की आपके ग्रुप के बारे में short में लिखना है।
आपकी ग्रुप कौन सी टॉपिक से related है और क्या जानकारी इस ग्रुप में share किया जाता है ।
Group की Description लिखने के बाद आप फिर से Next पर टेप कर दीजिए ।
अब आप Finnaly Done के ऊपर क्लिक कर दीजिए । बधाई हो 😊 ! अब आपकी ग्रुप बनकर रेडी हो चुकी है साथ ही आपने Step by Step Group की Setup भी Complete कर चुके हैं । 😊 👍
तो इस तरह से आप अपना Facebook Group Creat कर सकते हैं । मुझे उम्मीद है कि आज की यह पोस्ट Facebook Group Kya hota hai Aur Facebook Group kaise banaye in hindi 2022 . आपको पसंद आया होगा।
पोस्ट पसन्द आये तो इसे आप अपने चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं । साथ ही आप How to Make a Facebook Group 2022 In Hindi से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं ।