सबसे पहले तो आप सभी लोगों का Ajay K Blogs के About Us पेज में स्वागत करता हूँ। दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम न कोई Tips & Tricks के बारे में बात करने वाले हैं बल्कि आज हम आपको अपने और अपनी इस वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तों इंटरनेट पर जितने भी कोई वेबसाइट हैं उन सभी वेबसाइट किसी न किसी व्यक्ति का कंपनी का होता है और साथ ही उस वेबसाइट का बनाने का कुछ उद्देश्य भी होता है इसी तरह हमारे वेबसाइट बनाने का भी कुछ उद्देश्य है ।
जिनकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाला हूँ। तो चलिए अब हम Ajay K Blogs वेबसाइट के बारे में जानते हैं ।
About Us Ajay K Blogs Website
Hey guys, मेरा नाम Ajay Kumar Gupta है और मैं Bihar राज्य से निवास करता हूँ। इसके साथ ही दोस्तो मैं इस वेबसाइट के CEO & Owner भी हूँ। आपको बता दें कि मैं College Student के साथ-साथ मैं एक Social Media influencer एक्सपर्ट भी हूँ।
अगर मैं अपनी Education की बात करे तो मैं BA Part 2 का Student हूँ इसके अलावा मैं BCA Computer Certified Teachers भी हूँ ।
Ajay Kumar Gupta’s Blogging Journey :
मुझे शुरुआत से ही ऑनलाइन इंटरनेट में काफी दिलचस्पी रहा है । अगर मैं अपनी journey की बात करूं तो वर्ष 2014 में Social Media के दुनियाँ में कदम रखा था ।
उस समय हमें इंटरनेट और सोशल मीडिया के बारे कुछ भी Knowledge नही था इसलिए मैं हमेशा learning पर Focus किया और सीखता गया ।
इसके साथ ही जो मैं सीखता गया उन चीजों को मैं अन्य लोगों को भी सिखाता गया लेकिन आपको पता ही होगा कि सोशल मीडिया के द्वारा हम सिर्फ कुछ सीमित ही लोगों तक अपनी जानकारी पहुँचा पाया । क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से आप उन्ही लोगों तक अपनी जानकारी पहुंचा सकते हैं जिनसे आप Connected हैं ।
मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की Help करना चाहता था इसलिए मैंने Research किया इंटरनेट पर की हम अपनी टैलेंट और ज्ञान को ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचा सकते हैं ? तो हमें पता चला कि Blog एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन असिमित लोगों तक अपनी टैलेंट और ज्ञान को पहुंचा सकते हैं।
फिर क्या था मेरी रुचि भी लोगों की Help करने में था । सो इसलिए मैंने वेबसाइट बनाने की जानकारी हांसिल की और अपना एक सफल वेबसाइट बना लिया और लोगों तक अपनी जानकारी को पहुंचाने लगा ।
अब मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपनी Knowledge को अब दुनियां भर के लोगों तक पहुंचा सकता हूँ । इससे भी ज्यादा खुशी मुझे इस बात की हो रही है कि जिस चीज में हमें रुचि था वही काम मैं करने लगा।
Ajay K Blogs वेबसाइट बनाने के उद्देश्य :
दोस्तों हमारी इस वेबसाइट Www.Ajaykblogs.Com को बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सहायता करना है । मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न टॉपिक्स पर लोगों को Hindi भाषा मे Post Share करता हूँ।
इसके साथ ही मैं उनकी हेल्प भी करता हूँ । मैं इस वेबसाइट पर खासकर टिप्स और ट्रिक्स जैसे जानकारी को लोगों से साझा करता हूँ। क्योंकि मुझे इन ही विषयों में रुचि है ।
दोस्तों किसी भी विषय पर पोस्ट लिखने से पहले हम उन उन विषयों पर पूरी तरह से Research करके ही उस विभय पर पोस्ट लिखता हूँ। क्योंकि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपनी रीडर्स के लिए बेहतर और बिल्कुल सटीक जानकारी प्रदान कर सकूं ।
Website पर साझा की जाने वाले Topics :
दोस्तो मैं इस वेबसाइट पर खासकर Tips और Tricks जैसे जानकारी को साझा करता हूँ । क्योंकि मैं एक Social Media Expert हूँ।
उदाहरण के लिए – Facebook Tutorials, Twiter Tips, Instagram Tricks , Facebook Pages , Instagram Reels, Social Media Followers, WhatsApp Tips & Tricks , Whatsapp Group Tutorial & Creations On Social Media Account , Social Media Safety Tips आदि टॉपिक्स पर हम लोगों के लिए Content Creat करता हूँ और जानकारी साझा करता हूँ ।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे बुलेट लिस्ट को देख सकते हैं।
- Social Media
- Gmail
- Google Chrome
- YouTube Tricks
Connected with me on Social Media
अगर आप हमारी इस वेबसाइट के अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क साइट से भी हमसे Connected रहना चाहते हैं तो आप हमें Follow कर सकते हैं।
Follow करके हमसे जुड़ने के लिए नीचे मैं अपनी Social Media की कुछ Id का लिंक दिया हूँ जहाँ से क्लिक करके आप हमसे जुड़ सकते हैं । इतना ही नही मैं अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी Active रहता हूँ जहाँ से आप हमसे सहायता पा सकते हैं।
■ Facebook : http://Facebook.com/hindinetmaster
■ Twitter :
■ Instagram : https://www.instagram.com/Official.AjayKBlogs/
■ LinkedIn :
■ WhatsApp : https://bit.ly/307mDf6
■ WhatsApp Group : https://chat.whatsapp.com/FylRPg6UIlj2YARiUbkPgW
■ Email : [email protected]
■ Mobile Number : +91 9310502651
Thank you for visiting my Website
हमेशा मुस्कुराते रहे Love you All ♥!